हिंदू समाज की एकता ही राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति
केएमबी ब्यूरो अरविंद पासवान महाराजगंज। जिले के पनियरा स्थित रहसुगुरु धाम में रविवार को ''सकल हिंदू समाज'' द्वारा एक हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में साधु संतों को गायत्री परिवार के सदस्यों और क्षेत्रीय नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया, मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक राजीव नयन ने समाज को एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि हिंदू समाज की एकता ही राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है, राजीव नयन ने अपने संबोधन में कहा कि संगठित और आत्मविश्वासी समाज को कोई भी बाहरी या विघटनकारी शक्ति देश की प्रगति से नहीं रोक सकती, उन्होंने युवाओं से सनातन संस्कृति को केवल आस्था नहीं बल्कि कर्तव्य और अनुशासन का मार्ग मानने का आग्रह किया, राजीव नयन ने युवाओं को सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरी जी महाराज ( श्री नाथ मठ, रसड़ा ) ने समर्थ भारत के निर्माण के लिए हिंदू समाज के संगठन को अनिवार्य बताया, उन्होंने कहा कि हिंदुत्व किसी के प्रति द्वेष नहीं दिखाता, बल्कि यह मानवता और राष्ट्र को जोड़ने वाली जीवन पद्धति है, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री गिरधारी जी महाराज ने आपसी समन्वय और संस्कृति की रक्षा पर जोर दिया,
सम्मेलन का आरंभ अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुआ, मंच संचालन जीवेश मिश्रा ने किया, इस अवसर पर पनियरा के विधायक माननीय ज्ञानेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ल, निर्भय सिंह, समिति के सचिव भोला जायसवाल,जिला महामंत्री बबलू यादव, व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिलीप कसौधन,मंडल अध्यक्ष उमेश प्रजापति, मंडल उपाध्यक्ष अरविंद पासवान, सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार