प्रतापगढ़ जिलाधिकारी बने गरीबों की आश, कड़ाके की ठंड में वितरित किए कम्बल



प्रतापगढ़ जिलाधिकारी बने गरीबों की आश, कड़ाके की ठंड में वितरित किए कम्बल

केएमबी कुंदन पटेल
कंबल पाकर बुजुर्ग की आंखे नम हो गई हमारे अधिकारी ने हम गरीब के लिए उपाय किया। जिलाधिकारी शिव सहाय एवं एसडीएम सदर नैन्सी सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष ने गरीबों, असहायों को कम्बल वितरण करके गरीबों के लिए वरदान साबित होते नजर आ रहे हैं कड़ाके भी ठंड में एवं शीतलहर से जरूरतमंदों, गरीबों, असहायों, कमजोर वर्ग को राहत दिलाने के लिये तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम सरायदली में कम्बल। वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम सरायदली, बेनीपुर, ईश्वरपुर, रामपुर व टेकार के 200 ग्रामीणों को जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी। भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सदर नैन्सी सिंह द्वारा कम्बल का वितरण किया गया। कम्बल प्राप्त होने पर। ग्रामीणों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया गया कि शासन से गरीबों एवं असहाय लोगों को शीत लहर से बचाव हेतु कम्बल प्राप्त हुए हैं जिन्हें पात्र व्यक्तियों में बाटा जा रहा है। यदि कंबल आवश्यकता से कम होंगे तो पुनः मांग पत्र भेजकर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी नैन्सी सिंह को निर्देशित किया कि अन्य ग्रामों में इसी प्रकार से कम्बल का वितरण कराया जाये जिससे गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को कम्बल प्राप्त हो सके। इसी प्रकार डीएम के निर्देश के क्रम में नायब तहसीलदार दिनेश चन्द्र तिवारी द्वारा रजवाड़ी चौराहा पहुंचकर आस पास के ग्राम नेवादा कला, कोइलिया, रजवाड़ी, शिवराजपुर व कटाता आदि ग्रामों के गरीबों को कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक त्रिभुवन मिश्रा, आशाराम लेखपाल, गयाशंकर रंजीत सरोज आदि उपस्थित रहे।

केएमबी न्यूज़ कुंदन पटेल जिला विशेष संवाददाता प्रतापगढ़
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال