अमेठी प्रीमियर लीग ट्रायल में खिलाड़ियों में दिखा जबरदस्त उत्साह

अमेठी प्रीमियर लीग ट्रायल में खिलाड़ियों में दिखा जबरदस्त उत्साह

केएमबी खुर्शीद अहमद

अमेठी। कड़ी मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती है।ऐसा ही कुछ नजारा अमेठी जनपद के गौरीगंज स्थित ड्रीम चेंजर अकादमी में अमेठी प्रीमियर लीग ट्रायल में देखने को मिला।विभिन्न सुदूर जनपदों से आए खिलाड़ियों में विलक्षण प्रतिभा देखने को मिली।पिच पर तेज निगाह के बैट्समैन के साथ साथ दिमाग को चकरा देने वाले तेज गेंदबाज देखने को मिले। बैट्समैन से जरा सी चूक हुई कि स्टंप दूर जाकर गिरा। कीपर इनसे भी तेज निकले, तेज गति से आती गेंद उनकी हथेलियों में आकर सिमट जाती। ट्रायल में यूपी के अनुभवी चयनकर्ता उबैद कमाल और यूपी पुलिस के कोच पूर्व रणजी खिलाड़ी विश्वजीत सिंह की तेज निगाहों ने खिलाड़ियों का परीक्षण किया है। ट्रायल देने आए खिलाड़ियों में आजमगढ़ से आए तेज गेंदबाज राजसिंह ने बताया कि अमेठी प्रीमियर लीग ट्रायल में पूरा समय मिला जिससे खिलाड़ियों में उत्साह है।ऐसे ही विचार अनुज सिंह लखनऊ, जय तिवारी फतेहपुर,अंश द्विवेदी बैट्समेन राय बरेली, सत्यम सिंह मिर्जापुर, जितेन्द्र यादव लखनऊ आदि ने मीडिया के समक्ष रखे। ट्रायल में तेज गेंदबाज 50 स्पिनर लेग 50 ऑफ स्पिनर 40 का ट्रायल हुआ। ग्रामीण क्षेत्र से आए युवा खिलाड़ियों ने ट्रायल में अपने कठिन परिश्रम को अपनी प्रतिभा के साथ प्रदर्शित किया। एपीएल के चेयरमैन राजेश तिवारी ने बताया कि अमेठी प्रीमियर लीग का मुख्य उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को खेल जगत में एक बेहतरीन स्थान दिलाने का प्रयास है जो धीरे धीरे सफलता की तरफ अग्रसर है। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का प्रयास है कि ग्रामीण युवा खिलाड़ियों को खेल जगत में राष्ट्रीय मंच मिले जहां वे अपनी प्रतिभा को संवार सकें। ट्रायल अवसर पर लीग के चेयरमैन राजेश तिवारी, डीसीए के निदेशक प्रांजल तिवारी, मुकेश यादव,कोऑर्डिनेटर गोविंद मौर्य, मीडिया प्रभारी संतोष पाण्डेय,डॉ आलोक श्रीवास्तव, शैलेन्द्र,निहाल तिवारी, ध्रुव पाण्डेय, मेडिकल ऑफिसर एपीएल शैलेन्द्र पल, चंदन, नमन पांडे, शिवांश, शिवा शुक्ला, आदित्य दुबे, नितिन, विनीत सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال