WhatsApp

Join KMB News WhatsApp Channel

Get instant Hindi & English news updates directly on WhatsApp.

माघ मेला 2026 में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ों श्रद्धालुओं का हुआ परीक्षण

माघ मेला 2026 में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ों श्रद्धालुओं का हुआ परीक्षण
केएमबी संवाददाता
प्रयागराज: माघ मेला-2026 के पावन अवसर पर जनसेवा की मिसाल पेश करते हुए नोबेलरे सोसायटी एवं ज़िला अपराध निरोधक समिति के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 25 जनवरी 2026 को आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आज पूरी गरिमा और सुव्यवस्थित व्यवस्था के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। शिविर में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं एवं आम नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में मेदांता फाउंडेशन से आए वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अनिमेष कुमार पांडेय, डॉ. विवेक कुमार पांडेय एवं विशेषज्ञ टेक्नीशियन टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। चिकित्सकों द्वारा रक्तचाप, मधुमेह, सामान्य रोगों सहित विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं की जांच कर आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। शिविर में लाभार्थियों की लंबी कतारें देखने को मिलीं और आम जनमानस ने इस पहल की मुक्तकंठ से सराहना की।
उक्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मेदांता फाउंडेशन, मो. अब्बास रिजवी, नोबेलरे सोसायटी के एवं ज़िला अपराध निरोधक समिति के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव, वाइस चेयरमैन आर. एस. वर्मा तथा पूर्व आईएएस एवं समिति सचिव संतोष कुमार के कुशल नेतृत्व में किया गया। आयोजन में समिति के पदाधिकारी, सदस्य एवं स्वयंसेवक पूरे सेवा भाव के साथ तैनात रहे। शिविर की समस्त व्यवस्थाओं को सफल बनाने में सतीश चंद्र मिश्रा, शोएब आलम, लक्ष्मीकांत मिश्रा, कुलदीप घर, विशाल श्रीवास्तव, संजय उपाध्याय, अर्जुन सिंह, मो. अहमद, संदीप सोनी, रमेश चंद, श्वेता शर्मा एवं नागेंद्र प्रताप सिंह का विशेष योगदान रहा। वहीं श्रद्धालुओं के लिए जलपान एवं भोजन व्यवस्था मो. अहमद एवं शोएब आलम द्वारा सुनिश्चित की गई। इस अवसर पर समिति सचिव संतोष कुमार ने मेदांता फाउंडेशन से पधारी चिकित्सक एवं टेक्नीशियन टीम, फाउंडेश मो. अब्बास रिजवी एवं पदाधिकारी हसन-ए-नकवी के प्रति विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समिति उनके इस सहयोग को सदैव स्मरण रखेगी। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में भी मेदांता फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों में इसी प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे। समिति पदाधिकारियों ने कहा कि जनसेवा एवं सामाजिक दायित्व के तहत आगे भी ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे, जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंच सकें।
और नया पुराने

Ads

Ads

نموذج الاتصال