क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान मारपीट, एक गंभीर घायल सात नामजद
अमेठी। जिले के सिंहपुर ब्लॉक अंतर्गत भीखीपुर ग्राम पंचायत में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान हुई मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मामले में इन्हौना थाना पुलिस ने सात नामजद व पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर 2025 को क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद में राहत हुसैन व फरहद हुसैन पुत्रगण वसीम अहमद, निवासी भीखीपुर के साथ जमकर मारपीट की गई। आरोप है कि हमलावरों ने बैट, बल्ले व स्टांप से हमला किया, जिससे फरहद हुसैन के सिर, नाक और मुंह में गंभीर चोटें आईं। दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है।पीड़ित राहत हुसैन की तहरीर पर पुलिस ने फिरोज पुत्र तौफीक बाबा, फिरोज पुत्र पप्पू प्रधान, नवी पुत्र मजीद अहमद, समीम पुत्र जमील, अरबाज पुत्र अशफाक, आमिर पुत्र एखराज निवासी रास्तामऊ समेत सात नामजद और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 115(2), 119(2) सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।इस संबंध में इन्हौना थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान मारपीट की घटना हुई थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Tags
अपराध समाचार