माँ सरस्वती की आराधना से गूंज उठा स्वशासी मेडिकल कॉलेज, रंगोली-पूजन संग मनी बसंत पंचमी
सुलतानपुर। स्वशासी (ऑटोनॉमस) मेडिकल कॉलेज परिसर में विद्या की देवी माँ सरस्वती को समर्पित बसंत पंचमी का पर्व सनातनी परंपरा, श्रद्धा और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। शुभ अवसर पर विधिवत पूजा-अर्चना कर ज्ञान, विवेक, सुख-समृद्धि एवं संस्थान की उन्नति की कामना की गई। कॉलेज परिसर को पीले रंग की सजावट और आकर्षक रंगोलियों से सजाया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सलिल श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.के. मिश्रा, महिला चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.के. यादव, एडमिनिस्ट्रेशन विभाग से डॉ. सुरभि, डॉ. मीनू पाल एवं डॉ. आशीष की गरिमामयी उपस्थिति रही। वहीं नर्सिंग ऑफिसर प्रेमलता, लीड रिसोर्स की सुपरवाइजर रजनी सिंह सहित समस्त नर्सिंग स्टाफ ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। पूजा-अर्चना के उपरांत सामूहिक भोज का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ एवं कर्मचारियों ने एक साथ बैठकर सहभागिता की। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सभी ने एक-दूसरे को बधाई देते हुए सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया। इस मौके पर अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ. सलिल श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.के. मिश्रा एवं महिला चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.के. यादव ने कहा कि बसंत पंचमी भारतीय संस्कृति और सनातनी परंपरा का महत्वपूर्ण पर्व है, जो ज्ञान, संस्कार और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से कार्यस्थल पर अनुशासन, समर्पण और आपसी सहयोग की भावना मजबूत होती है। कार्यक्रम का समापन माँ सरस्वती से सभी के उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य एवं मेडिकल कॉलेज की निरंतर प्रगति की कामना के साथ किया गया।
Tags
विविध समाचार