WhatsApp

Join KMB News WhatsApp Channel

Get instant Hindi & English news updates directly on WhatsApp.

जगदीशपुर में सेवा का महाआयोजन, विधायक की गैरमौजूदगी बनी सियासी चर्चा का केंद्र

जगदीशपुर में सेवा का महाआयोजन, विधायक की गैरमौजूदगी बनी सियासी चर्चा का केंद्र

सोनू यज्ञ सैनी के कार्यक्रम में संगठन के दिग्गजों की मौजूदगी, सुरेश पासी का नाम-निशान नहीं

केएमबी खुर्शीद अहमद
जगदीशपुर (अमेठी)। जगदीशपुर के रामलीला मैदान में जिला पंचायत सदस्य एवं युवा भाजपा नेता सोनू यज्ञ सैनी द्वारा अपनी पूज्य माता की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित विशाल कंबल वितरण एवं खिचड़ी भोज कार्यक्रम ने सेवा, संवेदना और सामाजिक सरोकार का सशक्त संदेश दिया। हजारों जरूरतमंदों की सहभागिता, भव्य व्यवस्थाएं और संगठन के बड़े चेहरों की मौजूदगी के बीच इस आयोजन ने क्षेत्रीय राजनीति में भी नई बहस को जन्म दे दिया। कार्यक्रम में सबसे अधिक चर्चा का विषय रहा—जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश पासी की पूर्ण अनुपस्थिति।
कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, वरिष्ठ नेता रोहित चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी चंद्र मौलि सिंह, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष आशा बाजपेयी, गिरीश चंद्र पांडे ‘बिल्लू’, राजेश विक्रम सिंह, तेजभान सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि, संगठन पदाधिकारी और प्रबुद्धजन मंचासीन रहे। इसके बावजूद पूरे आयोजन में क्षेत्रीय विधायक सुरेश पासी का नाम न तो आमंत्रण पत्र में दिखा, न मंचीय बैनरों या पोस्टरों पर और न ही मंच संचालन के दौरान कहीं उल्लेख हुआ।
कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों के बीच दिनभर यह सवाल गूंजता रहा कि जब जिले और संगठन के अधिकांश वरिष्ठ चेहरे मंच साझा कर रहे थे, तब अपने ही विधानसभा क्षेत्र के विधायक की गैरहाजिरी आखिर किस ओर संकेत कर रही है। चर्चा इस बात को लेकर भी होती रही कि यह अनुपस्थिति केवल संयोग है या इसके पीछे कोई गहरी राजनीतिक वजह छिपी है।
स्थानीय राजनीतिक हलकों में कुछ लोग ऑफ द रिकॉर्ड यह दावा करते रहे कि हाल के दिनों में विधायक सुरेश पासी के एक सार्वजनिक बयान के बाद पार्टी संगठन और एक बड़े सामाजिक वर्ग के बीच असहजता बढ़ी है। ऐसे दावों के अनुसार, उसी बयान के बाद से संगठन के भीतर नाराज़गी की फुसफुसाहट तेज़ हुई है। हालांकि इन दावों की न तो कोई आधिकारिक पुष्टि हुई है और न ही कोई ज़िम्मेदार पदाधिकारी इस विषय पर सार्वजनिक रूप से बोलने को तैयार दिखाई दिया।
कुछ सूत्र यह भी अनुमान जताते हैं कि कथित नाराज़गी के चलते न केवल विधायक को इस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया, बल्कि पूरे आयोजन में उनकी उपस्थिति को प्रतीकात्मक रूप से भी स्थान नहीं दिया गया। आयोजकों की ओर से सार्वजनिक तौर पर इन अटकलों की पुष्टि नहीं की गई है और न ही किसी ने इसे खुले तौर पर स्वीकार किया है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में इस स्तर के बड़े सामाजिक-धार्मिक आयोजन में विधायक की अनुपस्थिति सामान्य घटना नहीं मानी जा सकती, खासकर तब जब एक राज्य मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष और वर्तमान संगठन पदाधिकारी मंच पर मौजूद हों। क्षेत्र में यह चर्चा भी है कि यदि संगठन और जनभावनाओं के बीच यह दूरी बनी रही, तो आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका असर विधायक की राजनीतिक स्थिति पर पड़ सकता है।
कुछ राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि हालात में सुधार नहीं होने की स्थिति में पार्टी आगामी चुनावों को देखते हुए नए राजनीतिक समीकरणों पर भी विचार कर सकती है। हालांकि इन चर्चाओं की आधिकारिक पुष्टि न तो पार्टी संगठन की ओर से की गई है और न ही विधायक की ओर से कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया सामने आई है। समर्थक जहां विधायक सुरेश पासी को सक्रिय जनप्रतिनिधि बताते हैं, वहीं आलोचक संगठन और आम कार्यकर्ताओं के साथ उनके तालमेल पर सवाल उठाते रहे हैं।
इस पूरे प्रकरण पर विधायक सुरेश पासी और भाजपा जिला नेतृत्व का पक्ष जानने के लिए संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उनकी ओर से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हो सकी।
वहीं कार्यक्रम के आयोजक सोनू यज्ञ सैनी ने अपने संबोधन में राजनीति से ऊपर उठकर सेवा को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि माता की स्मृति में आयोजित यह कार्यक्रम समाज के अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाने का प्रयास है, ताकि ठंड के इस मौसम में कोई भी गरीब परिवार कंबल के अभाव में परेशान न हो। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्य निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।
कुल मिलाकर, जहां यह आयोजन मानवता, सेवा और सामाजिक समरसता का प्रतीक बनकर सामने आया, वहीं क्षेत्रीय विधायक की अनुपस्थिति और उससे जुड़ी राजनीतिक चर्चाएं जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में सियासी तापमान को और बढ़ाती दिखीं। फिलहाल पूरा घटनाक्रम क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और राजनीतिक गलियारों की निगाहें आगे के घटनाक्रम पर टिकी हुई हैं।
स्नेह आमंत्रण विशिष्ट अतिथि: राजेश मसाला, उपाध्यक्ष जिला पंचायत अमेठी, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सदस्य विधान परिषद, राकेश प्रताप सिंह, सदर विधायक गौरीगंज, राजेश विक्रम सिंह, ब्लाक प्रमुख जगदीशपुर, राकेश विक्रम सिंह, जिला पंचायत सदस्य, बैजनाथ रावत, अध्यक्ष अनुसूचित जाति, जनजाति उत्तर प्रदेश, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक बाराबंकी, तेजभान सिंह, पूर्व विधायक गौरीगंज, कृष्ण कुमार, मुन्ना सिंह, ब्लाक प्रमुख तिलोई, विजय विक्रम सिंह, सदस्य पूर्वांचल बोर्ड, सुधांशु शुक्ला, जिला अध्यक्ष अमेठी भाजपा, दुर्गेश त्रिपाठी, पूर्व जिलाध्यक्ष अमेठी भा.ज.पा., विनोद कौशल, चेयरमैन परसडेपुर, अशोक मौर्य जी, डायरेक्टर उ०प्र० कोआपरेटिव बैंक, आलोक तिवारी, चेयरमैन नगर पंचायत हैदरगढ़, घनश्याम चौरसिया, पूर्व प्रमुख अमेठी, बृजेश अग्रहरि, चेयरमैन मुसाफिरखाना, फूलचन्द्र कश्यप, चेयरमैन अमेठी, रोहित चौधरी पासी, पूर्व ब्लाक प्रमुख भादर। सहित शामिल रहे
और नया पुराने

Ads

Ads

نموذج الاتصال