जाम की समस्याओं से निजात एवं रोड ट्रैफिक लाइट लगाने हेतु परिवहन मंत्री से मिले कटका क्लब अध्यक्ष
सुल्तानपुर। जनपद में जमा की समस्याओं और रोड़ ट्रैफिक लाइट लगाने कि मांग को लेकर उनके निजी आवास लखनऊ पर राज्य परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से मुलाकात हुई। जनपद सुल्तानपुर में इस समय पूरे शहर में जमा की समस्या और रोड ट्रैफिक लाइट लगाने को लेकर कटका क्लब अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने राज्य परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से मुलाकात की। आपको बताते चलें बीते दिनों जनपद में ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर सांसद सवाल किया था। बताते हैं कि उन्हें सांसद ने आश्वासन भी दिया है।फिर भी इस समस्या अभी समस्या ही बनी रही। लिहाज़ा उन्होंने राज्य परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से मुलाकात कर उन्हें जनपद की समस्याओं से रूबरू कराया उन्होंने ने आश्वासन दिया है जल्द इन समस्याओं पर कार्रवाई होगी। आपको बताते चलें बीते दिनों सौरभ मिश्र विनम्र को यातायात के क्षेत्र में में उत्कृष्ट कार्य करने पर दिया गया था। कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा एंबुलेंस को रास्ता दें अभियान के तहत जनपद में ट्रैफिक जाम के चलते एंबुलेंस फंस जाती है। शहर में ट्रैफिक जाम आम जनमानस के लिए सिर दर्द हो चुका है।