संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला चौदह वर्षीय बालिका का शव
(धनुही) बहराइच। विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी धनुही अंतर्गत ग्राम पंचायत बुडनी मजरा भर पुरवा में बृहस्पतिवार शाम लगभग छह बजे एक चौदह वर्षीय बालिका का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान कोमल उम्र लगभग चौदह वर्ष पुत्री अनूप कुमार के रूप में हुई ।परिजनों ने बताया कि कोमल मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। बृहस्पतिवार शाम करीब पांच बजे घर से कुछ दूरी पर बने हाते पर गई थी ।लड़की की मां जब सूखी लकड़ी लेने के लिए हाते में गई तो उन्होंने देखा कि उनकी लड़की कमरे में दुपट्टे के सहारे छत के कुंडे लटक रही थी। घटना की सूचना मिलते ही विशेश्वरगंज पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थानाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Tags
अपराध समाचार