WhatsApp

Join KMB News WhatsApp Channel

Get instant Hindi & English news updates directly on WhatsApp.

सरकारी भूमि पर आयोजन रोकने को पुलिस बल तैनात

सरकारी भूमि पर आयोजन रोकने को पुलिस बल तैनात

केएमबी वीरेंद्र पाण्डेय
देवरिया में अब्दुल शाह गनी बाबा के मजार पर प्रस्तावित सालाना उर्स को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिला प्रशासन ने 3 और 4 जनवरी को लगने वाले इस उर्स मेले की अनुमति नहीं दी है। इसके बाद मजार परिसर और आसपास के इलाकों में भारी पलिस बल तैनात कर दिया गया है।प्रशासन ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि कुछ माह पहले एसडीएम न्यायालय ने मजार और उससे जुड़े कब्रिस्तान की भूमि को सरकारी एवं बंजर भूमि घोषित किया था। इसी आधार पर जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया था कि उक्त स्थल पर किसी भी प्रकार का धार्मिक आयोजन या मेला नियमों के विरुद्ध होगा। उर्स आयोजन की तैयारी की सूचना मिलने पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया। संभावित भीड़ और कानून-व्यवस्था की आशंका को देखते हुए देवरिया और खुखुन्दू सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात की गई है। पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर आमजन को शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश भी दिया। पुलिस प्रशासन ने बताया है कि उर्स के आयोजन की अनुमति नहीं दी गई है। यदि किसी भी प्रकार से भीड़ जुटाने या आयोजन करने का प्रयास किया गया, तो नियमानुसार सख्त कार्रवाई कीजाएगी। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की गई है। प्रशासन की सख्ती और पुलिस की मौजूदगी के कारण मजार परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।
और नया पुराने

Ads

Ads

نموذج الاتصال