WhatsApp

Join KMB News WhatsApp Channel

Get instant Hindi & English news updates directly on WhatsApp.

लखनऊ से अयोध्या धाम तक निकाली गई जागृति पद यात्रा

लखनऊ से अयोध्या धाम तक निकाली गई जागृति पद यात्रा

केएमबी ब्यूरो
लखनऊ। भोजवाल समाज को राजनीति की मुख्य धारा से जोड़ने को लेकर दिनांक 16जनवरी 2026 को लखनऊ से अयोध्या धाम तक भोजवाल फाउंडेशन के द्वारा निकाली गई जागृति पद यात्रा। भोजवाल फाउंडेशन द्वारा आयोजित भोजवाल जागृति पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य भोजवाल समाज को राजनीति में जागरूक करना और उनकी हिस्सेदारी सुनिश्चित करना है। इस पदयात्रा के माध्यम से समाज के लोगों को उनके राजनीतिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा और उन्हें अपने हक और अधिकारों के लिए लड़ने के लिए जागरूक किया जाएगा। इस पदयात्रा का उद्देश्य भोजवाल समाज को संगठित करना और उन्हें राजनीति में अपनी आवाज़ बुलंद करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके अलावा, यह पदयात्रा समाज के लोगों को उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने और देश के विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी प्रयास करेगी। इस यात्रा का यह भी उद्देश्य है कि उत्तर प्रदेश सरकार भोजवाल समाज के लिए श्रीअन्नकला बोर्ड का निर्माण गठन करें ताकि भोजवाल समाज का राजनीतिक, शैक्षणिक,सामाजिक एवं आर्थिक स्तर पर सुधार हो सके पदयात्रा का नेतृत्व भोजवाल फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष अरुण भोजवाल आजाद के द्वारा किया जा रहा है जिसको इंजीनियर उमाशंकर भोजवाल, सुनील भोजवाल एवं अन्य समाज के गणमान्य लोगों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस पदयात्रा में इंजीनियर उमाशंकर भोजवाल, सुनील कुमार भोजवाल, शिवनाथ भोजवाल, दिलीप कुमार, हरीश कुमार, मालिक दीन, मंजू देवी, आलोक कुमार, शिवराम, युगल किशोर, प्रदीप कुमार, इंद्रपाल सुरेंद्र प्रकाश, राम नरेश भोजवाल, राजेश भोजवाल, ज्ञानेश भोजवाल, आदर्श भोजवाल, सुरेंद्र भोजवाल, महेश भोजवाल, संत लाल भोजवाल, विपिन कुमार, संतोष कुमार, रिंकू, आनंद प्रकाश, दिलीप कुमार, सत्य प्रकाश भोजवाल, राम भोजवाल, राम तीर्थ, रामानंद भोजवाल एवं भोजवाल समाज के अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे।
और नया पुराने

Ads

Ads

نموذج الاتصال