जीतो एक करोड़ क्विज की विनर्स लिस्ट जारी सुल्तानपुर के रमेश चंद्र माहेश्वरी ने जीती स्कूटी
सुल्तानपुर। दैनिक भास्कर ऐप पर 5 नवंबर से चल रहे 'जीतो ₹ 1 करोड़ डेली QUIZ' के बंपर प्राइज विनर्स की लिस्ट जारी हो गई,लगातार 59 दिन चले इस क्विज में सुल्तानपुर के सामाजिक कार्यकर्ता,गोमती मित्र मंडल व काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच के प्रदेश प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी प्रथम पुरस्कार के रूप में ई स्कूटी के विजेता घोषित हुये,सूचना मिलते ही उनके परिवारीजन व मित्रगण खुशी से झूम उठे और उन्हें बधाई दी, सीताकुण्ड धाम पर गोमती मित्रों ने उन्हें लड्डू खिलाकर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।
रमेश माहेश्वरी ने इसे माँ गोमती का प्रसाद बताया।
Tags
विविध समाचार