विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कुडारी की नारी शक्ति ने शराब बंदी को लेकर जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को दिया लिखित शिकायत

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कुडारी की नारी शक्ति ने शराब बंदी को लेकर जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को दिया लिखित शिकायत

केएमबी नीरज डेहरिया

सिवनी। शराब एक सामाजिक बुराई है जिसके कारण अनेक परिवार बदहाली की कगार पर पहुंच गए हैं। अपराधों को बढ़ाने में भी शराब का प्रमुख हाथ है जिससे सिवनी जिले में शराब एक प्रमुख समस्या है। इससे सबसे अधिक पीड़ित महिलाएं ही होती हैं। कुडारी क्षेत्रों में शराब के दुष्परिणामों को देखते हुए यह स्थानीय महिलाओं को दूसरों के लिए प्रेरणास्पद कदम उठाया है। 2 साल पहले गांव की महिलाएं एकत्रित हुई और लोगों को शराब के दुष्परिणाम बताते हुए शराब न पीने की अपील की। यह महिलाएं खास पढ़ी-लिखी भी नहीं है, आदिवासी ग्रामीण परिवेश की है। परिजनों को समझाइश देने के बाद भी महिलाओं ने यह काम किया जो आबकारी विभाग या पुलिस को करना चाहिए था। यह महिलाएं गांव और आसपास बनने वाली शराब के अवैध ठिकानों पर हल्ला बोल देती हैं। गांव की शैलकुमारी उइके, राजकुमारी उइके, उर्मिला उइके, गुलाबा यादव, बसंती इनवार, सुनीता यादव, रामकुमारी इनवाती, श्याम काली धुर्वे, सुनीता राय, चमेली डेहरिया, लक्ष्मी डेहरिया, गीता डेहरिया, चन्द्रकान्ती खैरवार और अन्य महिला एक मिसाल है। अब तक कई बार शराब के अवेध अड्डों को पकड़ा चुकी हैं। धनोरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कुडारी, मझगवां, सुकवाह गाँव की महिलाएँ शराबियों से बहुत परेशान होकर यह कदम उठाया गया है और गाँव में देखा जाता है कि छोटे छोटे बच्चे शराब में लथपथ नजर आते है। घरों में महिलाएँ आपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है कि हमको रोड़ पर अकेले चलने के लिए सोचना पड़ता है कि इधर उधर कोई शराबी तो नहीं है। गाँव में सुबह से ही लोग शराब दारू पीकर आ जाते हैं और महिलाओं ने उनके हिसाब से कोई काम नहीं किया तो लड़ाई झगड़ा एवं मारने तोड़ने लगते हैं जिससे घर परिवार में पति पत्नी के बीच में भारी फूट देखने को मिल रही है।नारी शक्ति आजीविका मिशन कुडारी मझगवां की महिलाओं ने किया है पुलिस का कार्य ओर अनेकों जगह जा जाकर पकड़ी है शराब को लेकिन आज दिनांक तक थाना धनोरा पुलिस ने शराब बेचने वाले पर नहीं कि कोई कार्यवाही जिससे क्षेत्र के लोगों के मन पर उठ रहे हैं कई सवाल कि धनोरा थाना पुलिस शराब बनाने वाले एवं बेचने वाले पर क्यों नहीं करते कार्यवाही। नारी शक्ति आजीविका मिशन कुडारी मझगवां की महिलाओं ने समूहिक रुप से थाना धनोरा एवं तहसीलदार को भी इसकी शिकायत कर दिया गया लेकिन अभी तक थाना धनोरा पुलिस प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसलिए नारी शक्ति आजीविका मिशन की महिलाओं ने महिला दिवस पर जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन के साथ शिकायत की है ओर शराबियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। यदि कोई कार्यवाही नहीं होती है तो हम महिलाएं चक्काजाम भी करेंगी। इसके आगे पुलिस प्रशासन की जवाबदारी रहेगी।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال