हलियापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता 15 हजार का इनमिया बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे,जेल भेजने की तैयारी शुरू

हलियापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता 15 हजार का इनमिया बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे,जेल भेजने की तैयारी शुरू

केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद

सुल्तानपुर-अपराध रोकथाम व वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए *पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्रा* के आदेश पर गश्त पर निकली पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता,मय फोर्स गश्त पर निकले *थानाध्यक्ष हलियापुर अजय द्विवेदी* के हाथ लगी है सफलता, मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर *15 हजार के इनामिया बदमाश रमाशंकर उर्फ उमाशंकर मिश्रा पुत्र स्व राम कृपाल मिश्रा ग्राम मजादार का पुरवा मजरे बबुआन थाना हलियापुर* को गिरफ्तार करने में पाई है सफलता,इस वांछित व इनामिया बदमाश को *हलियापुर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे प्रथम अंडरपास* के पास से गिरफ्तार करने में पाई सफलता, थानाध्यक्ष हलियापुर के कुशल टीम नेतृत्व में पुलिस टीम के हाथ लगी है सफलता,गिरफ्तार इस वांछित इनामिया अपराधी पर थाने में दर्ज है कई आपराधिक मामले,पुलिस लम्बे अरसे से इस अपराधी की कर रही थी तलाश,इस गिरफ्तारी में *थानाध्यक्ष अजय द्विवेदी, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार,हेड कांस्टेबल कुनाल गौतम,कांस्टेबल विजय बाबू सोनी,कांस्टेबल कुमुद विश्राय थाना हालियापुर* की रही है अहम भूमिका।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال