पूर्वांचल के बाहुबली सोनू और मोनू पर लगाया बड़ा आरोप

ऋतिक मिश्र प्रबंध संपादक 

यह मामला सुल्तानपुर जनपद के मायँग से जुडा है , पूर्व प्रधान रामदेव निषाद का आरोप है कि 
  28 तारीख़ की रात में किसी अज्ञात वाहन द्वारा उनके भाई की टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया जिनका ट्रामा सेंटर मे मौत हो गई व साथी विनय यादव मौत से जंग लड रहे है पुर्व प्रधान के अनुसार उक्त घटना बाहुबली चन्द्र भद्र सिंह सोनू एवं उनके भाई यश भद्र सिंह मोनू का हाथ है। पूर्व प्रधान रामदेव के अनुसार चंद्रभद्र सिंह सोनू ,व उनके अनुज यशभद्र सिंह मोनू का ग्राम प्रधानी के चलते रंजिश के चलते घटना करवाई है। जिसकी तहरीर पूर्व प्रधान रामदेव निषाद ने थाना गोसाईगंज में देकर रिपोर्ट दर्जकर उचित कार्यवाई की मांग की है , पूर्व प्रधान रामदेव निषाद का कहना है कि जब तक मुकदमा नही लिखा जाएगा हम दाह संस्कार नही करेंगे
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال