आइए एसआईआर फॉर्म भरें और दूसरों का भी भरवाएं, बने जागरूक मतदाता औरों को भी करें जागरूक

आइए एसआईआर फॉर्म भरें और दूसरों का भी भरवाएं, बने जागरूक मतदाता औरों को भी करें जागरूक
केएमबी ब्यूरो
लखनऊ। चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं का वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।जिसमें विधानसभा की सूची के परीक्षण के साथ वर्ष 2003 की मतदाता सूची से डिटेल मांगी जा रही है।जिसमें मतदाता जानकारी के अभाव में परेशान हो रहे है। बता दे कि चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे एस आई आर प्रक्रिया के तहत जिन मतदाताओं का वर्तमान मतदाता सूची में नाम है उनकी 2003 की मतदाता सूची से डिटेल के साथ माता पिता का नाम,आधार नंबर,मोबाइल नंबर आदि मांगी जा रही है। प्रथम चरण(04 नवंबर से 04 दिसंबर) के अभियान में कोई दस्तावेज नहीं मांगा जा रहा है।केवल डिटेल ही मांगी जा रही है।
2003 की मतदाता सूची में जिनका है नाम
जिन मतदाताओं का 2003 की मतदाता सूची में नाम है उन्हें दिए गए एसआईआर फॉर्म में पहले कालम में जन्मतिथि,आधार नंबर,मोबाइल नंबर के साथ पिता का नाम,माता का नाम व अगर पत्नी का फॉर्म है तो पति का नाम और पति का है तो पत्नी का नाम भरना है साथ ही नीचे के कालम में बाई तरफ के कालम में 2003 की सूची के अनुसार अपना नाम,संबंधी यानि पिता या पति का नाम भरना है।साथ ही 2003 की सूची के अनुसार जिला, विधानसभा का नाम, विधानसभा क्रमांक,भाग संख्या व मतदाता क्रमांक भरना है।बस आपका फॉर्म पूर्ण हुआ।
जिनका 2003 की मतदाता सूची में नहीं है नाम
उन मतदाताओं का जिनका 2003 की सूची में नाम नहीं है।उन्हें पहला कालम तो ऊपर बताए अनुसार ही भरना है लेकिन नीचे में दाहिने तरफ के कालम में 2003 की सूची के अनुसार अपने पिता/मां/दादा/दादी/नाना/नानी में से किसी एक का 2003 की सूची के अनुसार उनका नाम उनके पिता का नाम, उनका जिला,विधानसभा का नाम, विधानसभा क्रमांक,भाग संख्या,क्रम संख्या आदि भरना है।बस अब आपका एस आई आर फॉर्म पूर्ण हुआ।
बहुओं के फॉर्म भरने की प्रक्रिया
जिन बहुओं का नाम 2003 की मतदाता सूची में नहीं है। उन्हें एसआईआर फॉर्म में ऊपर के कालम में तो ऊपर बताए गए अनुसार ही भरना है।लेकिन नीचे के कालम में दांई तरफ उन्हें उनके मायके की 2003 की मतदाता सूची के अनुसार अपने पिता/माता/दादा/दादा/नाना/नानी में से किसी एक की डिटेल भरनी है।जिसमें उन्हें 2003 की सूची के अनुसार संबंधी का नाम उनके पिता का नाम,विधानसभा का नाम,विधान सभा क्रमांक,भाग संख्या,मतदाता क्रमांक आदि भरना है। चुनाव आयोग के अनुसार प्रथम चरण में जिन मतदाताओं द्वारा एस आई आर फॉर्म में पूरी डिटेल भर दी जाएगी उन्हें फिर बाद में कुछ नहीं करना है।और जिनके द्वारा सही से फार्म नहीं भरा जाएगा उनका नाम तो 09 दिसंबर को चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची में आयेगा लेकिन फिर उनके दस्तावेज मांगे जाएंगे जिसे उन्हें बी एल ओ को उपलब्ध कराने होंगे नहीं तो उनका नाम मतदाता सूची से कट जाएगा।इसलिए जिम्मेदार नागरिक की तरह अपना एस आई आर फॉर्म सही से भर दे और असुविधा से बचे।इस समय वर्तमान मतदाता सूची के साथ ही वर्ष 2003 की मतदाता सूची भी आपके बी एल ओ के पास है इसलिए उनसे जानकारी करके अपनी पूरी डिटेल भरकर फॉर्म जमा करे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال