एसपी ने बंधुआ कला के प्रभारी रहे धर्मवीर सिंह को सौंपी कोतवाली देहात की कमान

एसपी ने बंधुआ कला के प्रभारी रहे धर्मवीर सिंह को सौंपी कोतवाली देहात की कमान

केएमबी ब्यूरो

सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक ने  जिले में चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली देहात एवं बथुआ कला थाने के प्रभारियो में किया बदलाव। कोतवाली देहात की कमान धर्मवीर सिंह को, बंधुआ कलां का चार्ज प्रमोद कुमार के हवाले।जिले में पुलिस विभाग में अहम फेरबदल। बंधुआ थाना प्रभारी रहे धर्मवीर सिंह अब कोतवाली देहात की बागडोर संभालेंगे। वहीं प्रतापगंज चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार को बंधुआ कलां का प्रभार सौंपा गया है।कप्तान ने कोतवाली देहात जैसे संवेदनशील थाने की जिम्मेदारी गहरी मंथन के बाद धर्मवीर सिंह को दी है। पुलिस अधीक्षक ने बीते बुधवार को कोतवाली देहात थाना अध्यक्ष रहे अखंड देव मिश्र को लाइन हाजिर कर दिया था।फिलहाल कोतवाली नगर और कोतवाली देहात पर जिले भर की निगाहें टिकीं,नए प्रभारी से बेहतर कानून व्यवस्था की उम्मीद।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال