अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का प्रांतीय अभ्यास वर्ग एमबी गार्डेन एंड रिसॉर्ट में संपन्न
लखनऊ। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत अवध प्रांत का छः सत्रों का प्रांतीय अभ्यास वर्ग राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पर्यावरण आयाम प्रमुख डॉक्टर प्रमोद पांडेय एवं क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश डॉक्टर ओंकार नाथ तिवारी तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय व्यवस्था प्रमुख रामनरेश के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांत अध्यक्ष यशपाल सिंह द्वारा की गई तथा संचालन प्रांतीय सचिव आशुतोष मिश्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ संगठन मंत्र से हुआ जो की प्रांतीय कोषाध्यक्ष रामशंकर अवस्थी द्वारा कराया गया। प्रांत का अभ्यास वर्ग छह सत्रों में हुआ जिसमें कोष व्यवस्था के बारे में प्रांतीय कोषाध्यक्ष रामशंकर अवस्थी द्वारा चर्चा की गई। प्रांत उपाध्यक्ष ओमकार पांडे द्वारा कंज्यूमर पे प्रोटेक्शन एक्ट के बारे में बताया गया। विधि आयाम के बारे में डॉक्टर सत्येंद्र द्वारा पर्यावरण एवं विषय पर प्रकाश चंद्र बरनवाल द्वारा रोजगार सृजन आयाम पर नरेंद्र कश्यप द्वारा तथा महिला आयाम पर नीलम इंसान द्वारा विचार रखे गए। अयोध्या इकाई के अध्यक्ष बजरंग पांडे, गोंडा इकाई के अध्यक्ष सुरेंद्र, बाराबंकी अध्यक्ष राघवेंद्र तथा बहराइच के सचिव राकेश, लखनऊ से पंकज व लक्ष्मीकांत द्वारा भी वर्ष भर की आगामी योजनाओं के बारे में बताया गया। अभ्यास वर्ग में प्रांत एवं जिलों से लगभग 35 कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अंत में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रांत अध्यक्ष यशपाल सिंह ने आये हुए सभी अतितियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को ग्राहक पखवारे में अपने अपने जिलों में ग्राहक मार्गदर्शन केन्द्रों की स्थापना का कार्य पूर्ण करते हुए ग्राहक जागरूकता अभियान को गति देने का कार्य करना होगा, अपने 35 मिनट के वक्तव्य में उन्होंने समाज के कई आयामों पर कार्यकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया ।
Tags
विविध समाचार