ओएलएक्स पर किराए का झांसा देकर साइबर ठगों ने उड़ाए 7 लाख, बिहार से तीन गिरफ्तार

ओएलएक्स पर किराए का झांसा देकर साइबर ठगों ने उड़ाए 7 लाख, बिहार से तीन गिरफ्तार

किराएदार बनकर जीता विश्वास,शेयर बाजार में निवेश का लालच देकर दिया बड़ा फरेब

केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। ओएलएक्स पर किराए के लिए मकान खोजने के बहाने साइबर ठगों ने पयागीपुर निवासी शैलेंद्र सिंह को बड़े ठगी कांड का शिकार बना दिया। पीड़ित द्वारा एक माह पहले साइबर थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में जांच के दौरान पता चला कि गिरोह किराएदार बनकर लोगों का विश्वास जीतता और फिर करोड़ों की ठगी अंजाम देकर गायब हो जाता था।भेटुआ में तैनात सरकारी अध्यापक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि एक युवक ने 7 हजार रुपये मासिक किराए पर उनका कमरा लिया। धीरे-धीरे नजदीकी बढ़ाकर उसने मकान मालिक का भरोसा जीत लिया। इसके बाद उसने शेयर मार्केट में पैसे बढ़ाने का लालच देना शुरू कर दिया, जिसके चलते मकान मालिक कई बार अपना मोबाइल फोन उसे दे देते थे।इसी भरोसे का फायदा उठाते हुए शातिरों ने मकान मालिक के फोन से 7 लाख रुपये का लोन चोरी-छिपे मंजूर करा लिया और राशि अपने खातों में ट्रांसफर कर फरार हो गए। पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह अब तक करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है और इनमें से एक आरोपी अपनी महिला मित्र पर इन पैसों को खर्च करता था। एडिशनल एसपी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई। पुलिस ने बिहार से गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लैपटॉप, नकदी और कई मोबाइल सिम बरामद हुए हैं। सभी आरोपी बिहार में कई साइबर मामलों में पहले से वांछित हैं।एडिशनल एसपी ने नागरिकों को चेताते हुए कहा किराएदारों की सत्यापन के बिना मकान न दें। किसी अनजान व्यक्ति को अपना फोन बिलकुल न दें और साइबर ठगों से सावधान रहें।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال