उपसंभागीय परिवहन की कार्यवाही से पयागीपुर से अमहट तक पसरा सन्नाटा
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। उप संभागीय परिवहन विभाग की कार्यवाही से पयागपुर से अमहट चौराहे तक सन्नाटा देखने को मिला। तेज तर्रार पीटीओ शैलेंद्र की कार्रवाई ने ऐसी लकीर खींची की अवैध टैक्सी स्टैंड का संचालन बंद दिखा। पीटीओ शैलेंद्र की कार्रवाई बनी नजीर अब अवैध टैक्सी स्टैंड बंद, खड़ी हो रही परिवहन निगम की बस जो यात्रीगण को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंच रही है।परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस के साथ तेज तर्रार पीटीओ शैलेंद्र ने पयागीपुर व अमहट पर तीन एर्टिगा व एक आटो के साथ दो बस पर की कार्यवाई। नौ वाहनो पर हूई भयंकर कार्रवाई से तथाकथित अवैध टैक्सी स्टैंड संचालकॅ आए कार्रवाई की जद मे। पीटीओ शैलेंद्र की माने तो अवैध टैक्सी स्टैंड बंद होने से सरकारी कोष मे प्रतिदिन लाखो का रुपए की बढ़ोतरी होगी।
Tags
विविध समाचार