शराब के नशे मे जनरथ के ड्राइवर ने उरई निवासी 60 वर्षीय वृद्ध को मारी जोरदार टक्कर, मौके पर दर्दनाक मौत
केएमबी ब्यूरो ब्रजेश कुमार बादल
जालौन। शराब के नशे में परिवहन निगम के जनरथ के नशेड़ी ड्राइवर ने 60 वर्षीय वृद्ध को मारी टक्कर, मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार गोविन्द दास गुप्ता पुत्र प्रेमदास गुप्ता निवासी मोहल्ला नया रामनगर थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन के निवासी आज 25 नवंबर 2025 को सुबह 10:00 बजे पहुंच बस स्टैंड के पास उरई में अपना सामान बिक्री कर रहे थे, तभी रोडवेज बस नंबर यूपी 78 एफएन 6487 डंडा सेवा के चालक अवधेश बस को नशे में लापरवाही से चलते हुए सामने से प्रेमनाथ गुप्ता को टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के समय चालक शराब के नशे में था। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा घटना की रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई प्रचलित की जा रही है।
Tags
विविध समाचार