जीत कर विश्व कप बढ़ाया देश का मान, दे बधाई टीम को गोमती मित्रों ने किया श्रमदान
सुल्तानपुर। रविवार सुबह से ही बादलों की आवा जाही और हो रही बारिश गोमती मित्रों को चिंतित कर रही थी कारण हर रविवार होने वाले साप्ताहिक श्रमदान का समय हो रहा था और बारिश की वजह से धाम परिसर में चारों ओर फैली गंदगी व कीचड़ को साफ करना भी जरूरी था लेकिन विश्व कप जीतने का रोमांच और धाम की स्वच्छता के प्रति संकल्प उन्हें रोक न सका और पहुंच गए सभी गोमती मित्र श्रमदान के लिए सीताकुंड धाम और 3 घंटे की अथक मेहनत के साथ पूरे तट परिसर को साफ किया। बरसात की वजह से नदी की जलधारा में बह कर आ रही जलकुंभियों को भी नदी से निकाला गया, श्रमदान के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन ने उपस्थित गोमती मित्रों से भारतीय क्रिकेट टीम की रोमांचक जीत को लेकर चर्चा की,आरती संयोजक डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह ने सायंकालीन मां गोमती की आरती को टीम के नाम समर्पित करते हुए गोमती मित्रों से अपील की कि सभी अपने हाथों में तिरंगा लेकर आरती में पहुंचे,श्रमदान में मुख्य रूप से उपस्थित रहे संरक्षक रतन कसौधन,प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह “मदन”,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,सन्तकुमार प्रधान,राकेश सिंह दद्दू,मुन्ना सोनी,अजय प्रताप सिंह,राजेश पाठक,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,आलोक तिवारी,आयुष सोनी,आलोक सोनी,अभय,अमन आदि।
Tags
विविध समाचार