योगी सरकार के फरमान के बाद भी खुलेआम संचालित हो रही मीट और मछली की दुकानें
जयसिंहपुर, सुलतानपुर। तहसील क्षेत्र में शासन द्वारा जारी किये गए निर्देशों को ठेंगा दिखा रही बाज़ारों में खुलेआम मीट और मछली की दुकानें संचालित हो रही हैं। मुख्यमंत्री द्वारा जारी पवित्र नवरात्रि के चलते नौ दिनों के लिये मीट व मछली की दुकानें बन्द किये जाने के निर्देश के बावजूद खुलेआम दुकानो से मीट मछली बेंची जा रही है वही इलाकाई पुलिस आंख बंद कर अनजान बनी हुई है। चैत्र नवरात्रि के शुरू होते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने प्रदेश में नवरात्रि भर मीट और मछली की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।मुख्यमंत्री का मानना है कि इस पवित्र नवरात्रि में मां के भक्तों को इन्हें देख लेने मात्र से ही भक्तों का उपवास, व्रत भंग हो जाता है। जिसकी जिम्मेदारी संबंधित उपजिलाधिकारी व जिलाधिकारी तथा थाने की होगी। मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद तहसील क्षेत्र की बाज़ारों सेमरी बाजार, बगियागाँव, महमूदपुर बरदहिया, अकोढ़ी, विरसिंहपुर समेत तमाम अन्य जगहों पर खुलेआम संचालित की जा रही हैं जिससे क्षेत्र के भक्तों में रोष व्याप्त है।
expr:data-identifier='data:post.id'