2

अज्ञात कारणों से लगी आग में मवेशी व पशुपालक झुलसे

अज्ञात कारणों से लगी आग में मवेशी व पशुपालक झुलसे

केएमबी अजय कुमार पाल

जयसिंहपुर, सुलतानपुर। सोमवार की शाम स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के छप्परनुमा पशुशाला में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटों से छप्पर में बंधे दो मवेशी झुलस गए। वही मवेशियों को बचाने के चक्कर में पशुपालक को भी आग की लपटों ने झुलसा दिया। हल्ला गुहार पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। लेकिन तबतक उसका सारा सामान जलकर राख हो गया था। घटना जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के चोरमा गांव के करवानिया की है। जहां सोमवार को गया राम पुत्र राम किशोर के पशुशाला में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग इतनी भीषण थी की आग छप्पर में बंधे दो मवेशी आग की लपटों से झुलस गए। वही मवेशियों को बचाने के चक्कर में गए पशुपालक को भी आग की पलटी ने झुलसा दिया। आग की लपटों को देख आसपास के लोगो के हल्ला गुहार मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तबतक छप्पर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। ग्रामीणों ने घटना की सूचना हल्का लेखपाल जगदंबिका यादव को दी। लेकिन सूचना मिलने पर भी हल्का लेखपाल मौके पर नही पहुंचे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6