विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

देवरिया लकड़ी हट्टा में लगी भीषण आग से लाखों का सामान जलकर हुआ स्वाहा

देवरिया लकड़ी हट्टा में लगी भीषण आग से लाखों का सामान जलकर हुआ स्वाहा

केएमबी बिरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

देवरिया आज सुबह तड़के 4:30 बजे रेलवे लकड़ी हट्टा में लगी भीषण आग से लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो गया। आग उस समय लगी जब बगल में एक धोबी की गुमटी में वह प्रेस करने के लिए आग जला रहा था प्रेस के कोयले को जलाने के बाद वह कहीं चला गया। और आग ने गुमटी में रखे कपड़े को पकड़ लिया। और जैसे ही कपड़ा पकड़ा पूरी गुमटी में आग लग गया। चूंकि सुबह का समय था और सारे लोग अपने घरों में सो रहे थे। और गुमटी से आग बगल के टिंबर मर्चेंट की दुकान में पकड़ लिया। वह दुकान ध्रुव नारायण सिंह पुत्र विभूति सिंह का था। उसके बगल में आशुतोष प्रताप सिंह पुत्र तेज प्रताप सिंह का भी दुकान पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गया। साथ ही बगल में आरा मशीन की भी दुकान को आंशिक क्षति पहुंची है। इस आगजनी में ध्रुव नारायण सिंह और आशुतोष सिंह का लाखों की लकड़ी और सामान के साथ ही दो स्कूटी तथा कारीगरों का पूरा सामान जलकर स्वाहा हो गया। लेकिन देवरिया अग्निशमन दल के प्रभारी अजय कुमार चौबे ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत ही 3 फायर गाड़ियों के साथ मय टीम सहित मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया अन्यथा स्थिति बहुत ही भयावह हो जाती क्योंकि वह पूरा इलाका ही टिंबर मर्चेंट का है। अग्निशमन दल के चालक संजय सिंह, राजेश यादव के साथ फायरमैन अमल गुप्ता रामदयाल, सुमित कुमार, विवेकानंद दुबे के साथ ही अन्य फायरमैनों ने 3 फायर बहनों के साथ जल्द ही आग पर काबू पा लिया। साथ ही कोतवाली के एसआई सरोजिनी वर्मा एसएसआई बदरुद्दीन आलम कांस्टेबल कृष्ण कुमार के साथ बहुत सारे पुलिसकर्मी भी मौके पर उपस्थित थे, इन सारे लोगों की मेहनत और तत्परता की वजह से ही आग पर काबू पाया जा सका।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال