दिनेश सिंह सुल्तानपुर, सूर्यपाल यादव अमेठी तो विनय वर्मा बने अम्बेडकरनगर भाकियू के जिलाध्यक्ष
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। भारतीय किसान यूनियन (आराजनैतिक) की बैठक जिले के लोकनिर्माण विभाग के डाक बंगले में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सम्पन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक व युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। राजेश चौहान का भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात जनपद में यह पहली बैठक थी। विदित रहे कि नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश चौहान का स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत के साथ रहकर काम करने वाले ठाकुर राजेश सिंह चौहान का एक लंबा अनुभव है। किसानों की लड़ाई लड़ने वाले किसानों के मसीहा राजेश चौहान से किसानों को बड़ी अपेक्षायें हैं। राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की मृत्यु के पश्चात उनके पुत्र राकेश टिकैत संगठन की कमान संभालने के पश्चात कुछ दिन तक तो संगठन ठीक-ठाक चला लेकिन बाद में राकेश टिकैत किसानों के बीच राजनीति करने लगे। समय-समय पर भाकियू के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ठाकुर राजेश सिंह चौहान राकेश टिकैत को सलाह एवं सुझाव देते रहे लेकिन राकेश टिकैत पर कोई प्रभाव नही पड़ा तो संगठन ने भाकियू का नेतृत्व राजेश चौहान के हाथों में सौंपते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दिया। इसी कड़ी में अमेठी, सुल्तानपुर व अम्बेडकरनगर में संगठन के विस्तार हेतु राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक, युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस सुल्तानपुर पहुंचकर तीनों जनपदों का जिलाध्यक्ष घोषित गया। जनपद सुल्तानपुर से दिनेश प्रताप सिंह, अंबेडकर नगर से विनय वर्मा, अमेठी से सूर्यपाल यादव को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। किसान यूनियन की बैठक में राजेंद्र प्रसाद वर्मा, नरेंद्र प्रताप सिंह, कर्मराज द्विवेदी, रामनरेश, सैयदा बेगम, विजय अग्रहरि, त्रिभुवन उपाध्याय, रमेश चंद्र सिंह, लालजी वर्मा, रश्मि श्रीवास्तव, कलामुद्दीन, नीकेलाल, रामकुमार के साथ भारी संख्या में किसान शामिल रहे।
Tags
विविध समाचार