संजय कुमार श्रीवास्तव
नगर संवाददाता
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर के आदेश के क्रम में PAR (PUBLIC APPROVAL RATING) के अंतर्गत जनपद देवरिया के सभी थानों के माह मई 2022 की कार्यप्रणाली के संबंध में दिनांक 11.06.2022 से 17.06.2022 तक ट्विटर पोल तथा डायरेक्ट पोल के माध्यम से वोटिंग करते हुए तथा FIR/NCR एवम आईजीआरएस के वादियों से कॉल के जरिए जनता से राय ली गई। जिसके आधार पर समस्त थानों की रैंकिंग की गई जिसमे थाना भटनी प्रथम स्थान पर एवम थाना बघौचघाट को सबसे आखिरी स्थान प्राप्त हुए। इसके आधार पर समस्त थाना प्रभारियों को अपने कार्यप्रणाली में सुधार लाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा आदेश निर्देश दिए गए।