श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुईं वरिष्ठ समाजसेवी हिना किन्नर
हरदोई। समाजसेवा के क्षेत्र अनवरत संघर्ष करने वाली वरिष्ठ समाजसेवी हिना किन्नर बरैयन पुरवा, बरहस, माधोगंज जिला हरदोई में 07 जून 2022 से अनवरत चल रही श्रीमद्भागवत में शामिल हुई। व्यासपीठ पर विराजमान आचार्य से आशीर्वाद प्राप्त करने के पश्चात कथा में मौजूद भक्तजनों को आशीर्वाद प्रदान किया। उपस्थित भक्त मंडली को संबोधित करते हुए हिना किन्नर ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन बड़े भाग्य से होता है। वे लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं जिन्हें ऐसे आयोजन को करने का अवसर प्राप्त होता है। किन्नरों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने बनवास जाते समय कहा था कि सभी नर और नारी वापस चले जाय। नर-नारी तो भगवान राम के आदेशानुसार वापस चले गए लेकिन किन्नर वहीं रुक गए। वापसी में जब श्रीराम ने इन किन्नरों को देखा तो इनसे वापस न जाने का कारण पूंछा तो किन्नरों ने कहा प्रभू हम न तो नर हैं और न ही नारी हैं इसलिए हम कैसे वापस जा सकते थे। किन्नरों के जबाब को सुनकर श्रीराम प्रभु ने आशीर्वाद दिया कि जाओ कलयुग में तुम्हारी पूजा होगी और तुमसे लोग आशीष प्राप्त करेंगे। हिना किन्नर ने बताया कि प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद के कारण आज हम किन्नरों को समाज में सम्मान मिल रहा है साथ ही लोग हमारी पूजा कर हम किन्नरों से आर्शीवाद प्राप्त करते हैं। हिना किन्नर ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सुनने वाले व आयोजन करने वाले परम् सौभाग्यशाली हैं। भागवत कथा में कर्मयोग की प्रधानता है। हम सबको श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कर अपने जीवन को धन्य करना चाहिए।
Tags
विविध समाचार