बाइक और स्कूल बस की टक्कर में गंभीररूप से घायल शिक्षक की हालत नाजुक
सुल्तानपुर। 30 अगस्त 22 को बाइक सवार शिक्षक एवं स्कूल बस में जबरदस्त भिड़ंत हो जाने के कारण शिक्षक की हालत गंभीर हो गई है। बाइक सवार शिक्षक एवं स्कूल बस की टक्कर सुनते ही आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े। घायल शिक्षक की हालत देखते हुए लोगों में सनसनी फैल गई। मामला जयसिंहपुर थानांतर्गत मुइली का है जहां भीषण सड़क दुर्घटना में घायल शिक्षक की हालत अत्यंत गम्भीर है। बाइक और स्कूल बस में हुई टक्कर से मोतिगरपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय करमचंदपुर में सहायक अध्यापक पद पर तैनात दिनेश कुमार यादव स्कूल से अपने घर सोनारा जा रहे थे कि रास्ते में एक्सीडेंट हो गया है। भीषण सड़क हादसे में घायल शिक्षक को स्थानीय लोगो और शिक्षको की मदद से जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल हेतु रिफर किया किन्तु जिला अस्पताल से लखनऊ के लिए रिफर कर दिया गया। सड़क दुर्घटना में शिक्षक के घायल होने की खबर मिलते शिक्षको में मायूसी छा गयी।
Tags
अपराध समाचार