नवागत एसडीएम से पत्रकारों ने शिष्टाचार मुलाकात कर स्मृति चिन्ह भेंट किया

नवागत एसडीएम से पत्रकारों ने शिष्टाचार मुलाकात कर स्मृति चिन्ह भेंट किया

केएमबी दीपक सिंह

आजमगढ़। आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन तहसील मेंहनगर के सभी पत्रकार बंधुओं ने नवनियुक्त उप जिलाधिकारी संत रंजन श्रीवास्तव का गणेश जी का स्मृति चिन्ह देकर एक शिष्टाचार मुलाकात किया। उप जिला अधिकारी ने सभी पत्रकार बंधुओं का परिचय प्राप्त किया साथ ही साथ पत्रकार बंधुओं ने उप जिला अधिकारी को अपने क्षेत्र में होने वाली विवादित समस्याओं एवं जमीनी विवाद संबंधी समस्याओं की सुनवाई जल्द से जल्द करने का आग्रह किया। उप जिलाधिकारी संत रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि आप सभी की समस्याओं पर ध्यान अवश्य दूंगा और जल्द से जल्द आप सभी के द्वारा उठाए गए समस्याओं को निस्तारित करने का प्रयास करूंगा। कुछ पत्रकार बंधुओं ने अपनी समस्याओं को उनके सामने रखा जिसे उप जिलाधिकारी ने तुरंत  निस्तारण करने का आदेश दिया और कहा कि गरीबों का आंसू पोछने का काम करूंगा। हमारे स्तर से जो भी योजनाएं आएंगी वह जमीनी स्तर पर सभी लोगों को प्राप्त होंगे। इस अवसर पर आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के पूर्वांचल प्रवक्ता दुर्गा प्रसाद सिंह, सुधीर अस्थाना, आइडियल जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष जयप्रकाश श्रीवास्तव, तहसील उपाध्यक्ष दीपक सिंह, मंत्री विशाल सिंह, मुकेश सिंह, जय शर्मा, डॉ राम सुंदर, गणेश गुप्ता, आफताब आलम, माखन चौहान एसएन तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال