विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

एससी जाति के लोगों ने फूंका सासंद ढाल सिंह बिसेन का पूतला

एससी जाति के लोगों ने फूंका सासंद ढाल सिंह बिसेन का पूतला

केएमबी संदीप डेहरिया 

सिवनी। जिला मुख्यालय में अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद के द्वारा महाकौशल क्षेत्र के सिवनी जिले में राजपूत ठाकुर की उपजाति बागरी जाति के सम्बंध में सांसद व विधायक द्वारा शासन प्रशासन को गुमराह कर अनुचित लाभ दिलवाने के प्रयास पर कार्यवाही करते हुए स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किए जाने हेतु राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम पर अम्बेडकर चौक में सौंपा गया ज्ञापन। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में राजपूत ठाकुर की उपजाति बागरी जाति जो सम्पन्न मालगुजार हैं, अपने नाम के आगे ठाकुर लिखते हैं, मूल अनुसूचित जाति के लोगों के साथ जातिगत छुआछूत व भेदभाव करते हैं, अस्वच्छ धंधों में लिप्त नहीं रहते, जाति नामों में समानता का फायदा उठाकर चोरी छिपे प्रलोभन देकर अनुसूचित जाति का जाति प्रमाण पत्र बनवाकर अनुसूचित जाति का फायदा उठा रहे हैं जिसमें फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर राजपूत ठाकुर की उपजाति बागरी जाति के सैकड़ो लोग शासकीय सेवाओं एवं निर्वाचन में भाग ले रहे हैं। मूल अनुसूचित जाति को प्राप्त संवैधानिक आरक्षण का हनन हो रहा है जबकि राज्य सरकार वर्ष 1978 से बागरी जाति को राजपूत ठाकुर की उपजाति मानकर अनुसूचित जाति की सुविधाएं देने से रोक रही है किंतु मध्यप्रदेश में कांग्रेस एवं भाजपा अपने राजनैतिक फायदे के लिए ओछी राजनीति करते हुए फर्जी एवं नकली लोगों को अनुसूचित जाति का फायदा दिलाने का प्रयास करते रहते हैं। राज्य सरकार की अनुशंशा पर भारतीय संसद द्वारा अनुसूचित जाति संविधान संशोधन बिल 2007 पारित कर अनुसूचित जाति की सूची क्रमांक 02 पर बागरी एवं बागड़ी के आगे राजपूत एवं ठाकुर की उपजाति बागरी छोड़कर संशोधित किया गया है। इस तथ्य की जानकारी सांसद व विधायक को होने के बाद भी गुमराह करने के आशय से विरोधाभास पैदा किया जा रहा है। सिवनी जिले में निवासरत अनुसूचित जाति की 13 जातियों के संयुक्त तत्वावधान में अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद मध्यप्रदेश के बैनर तले यह आंदोलन आयोजित है जिसमें हम जिला कलेक्टर के माध्यम से अपनी निम्न मांगों का जापन प्रस्तुत कर रहे हैं। सिवनी जिले में निवासरत राजपूत ठाकुर की उपजाति बागरी जाति को अनुसूचित जाति की सुविधाएं व आरक्षण पर तत्काल रोक लगाया जायें साथ ही राजपूत ठाकुर की उपजाति बागरी जाति के सदस्यों द्वारा पूर्व में बनाये गए जाति प्रमाण पत्र निरस्त किये जावे व फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर शासकीय नोकरी कर रहे लोगों को सेवा से पृथक किया जावे तथा ऐसे शासकीय सेवकों पर आपराधिक मामला दर्ज करते हुए उनके द्वारा प्राप्त वेतन की वसूली कर सरकारी खजाने में जमा की जावे। स्थानीय निर्वाचन (पंचायत चुनाव 2022) के पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के द्वारा झूठे शपथपत्र के आधार पर अनुसूचित जाति की आरक्षित सीटों से निर्वाचित राजपूत ठाकुर की उपजाति बागरी जाति के सदस्यों को पद से पृथक करते हुए उन पर आपराधिक मामला दर्ज किया जाने की मांग की गई। मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय छानबीन समिति के द्वारा बागरी जाति के कर्मचारियों के जाति प्रमाण पत्र के आदेश विधिसंगत आदेश न होने के कारण उन पर रोक लगाई जावे एवं पूर्व में बागरी जाति के कर्मचारियों के पक्ष में किये गए आदेशों पर पुनरावलोकन कर नए सिरे से आदेश पारित किए जावें।बता दें कि वर्ष 2023 में होने वाली जनगणना में सिवनी जिले के राजपूत ठाकुर की उपजाति बागरी जाति को जाति के कालम में सामान्य जाति के रूप में दर्ज किया जाये। इस हेतु जिलास्तर के जनगणना कार्य के नोडल अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए जावें। वही सिवनी बालाघाट संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन द्वारा गलत तथ्यों के आधार पर 2 जातियों में आपसी वैमनस्यता व शत्रुता पैदा करने व नकली फर्जी लोगों को अनुसूचित जाति का गलत फायदा दिलवाने के प्रयास पर आपराधिक मामला दर्ज किया जावे। पूर्व में सिवनी विधानसभा के विधायक दिनेश राय के द्वारा भी विधानसभा में राजपूत ठाकुर की उपजाति बागरी जाति को अनुसूचित जाति का फायदा दिलवाने के लिए विधानसभा में प्रश्न उठाया गया था। सिवनी विधायक के विरुद्ध भी 2 जातियों में वैमनस्यता पैदा करने के सम्बंध में आपराधिक मामला दर्ज किया जायें। वही सिवनी जिले में निवासरत राजपूत ठाकुर की उपजाति बागरी जाति के सदस्यों द्वारा पूर्व में बनाए गए जाति प्रमाण पत्रों के आधार पर प्राथमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा में प्राप्त आरक्षण तत्काल बंद कराया जावे तथा निर्वाचन में झूठे शपथपत्रों के आधार पर नामांकन फार्म दाखिल करने से रोका जावे। इस विषय पर राज्य सरकार राज्य निर्वाचन आयोग को स्पष्ट दिशा निर्देश जारी करे। गौरतलब हो कि सिवनी जिले में अनुसूचित जाति वर्ग की बहुतायत में संख्या है जिस पर लगातार अन्याय, अत्याचार व शोषण की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। अपराधियों के हौसले लचर कानून व्यवस्था होने के कारण बुलंद हैं। अपराधों को रोकने के लिए कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की जावे एवं अपराधियों को फास्ट्रेक कोर्ट के माध्यम से तत्काल दंडित कर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाये जाने को लेकर अनुसूचित जाति के लोगों ने भारी संख्या में ज्ञापन सौंपा।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال