पत्रकार के साथ बदसलूकी करना होमगार्ड पर पड़ा भारी
केएमबी कर्मराज द्विवेदी
सुल्तानपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में समाचार संकलन के लिए गए पत्रकार से वर्दीधारी शेष नाथ सिंह के द्वारा की गई अभद्रता व मारपीट करने का मामला होमगार्ड पर भारी पड़ गया।होमगार्ड द्वारा पत्रकार के कैमरे को तोड़ने व पत्रकार को गाली देने व हमला करते मारपीट करने का वीडियो वायरल होने पर आक्रोशित पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। पत्रकार के विरोध जताने पर मौके से ड्यूटी छोड़कर वर्दीधारी होमगार्ड फरार हो गया। पत्रकार के साथ यह दुर्व्यवहार की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित पत्रकार कलेक्ट्रेट पहुंचे और आयुक्त अयोध्या मंडल की गाड़ी के सामने धरने पर बैठ गए। पत्रकारों के धरना प्रदर्शन के कारण लगभग दो घंटे कार्यालय में कमिश्नर डीएम समेत दर्जनों अधिकारी फंसे रहे। आक्रोशित पत्रकारों ने होमगार्ड शेष नाथ सिंह पर मुकदमा दर्ज करने व निलंबित करने की मांग पर अड़े रहे। धरने पर बैठे पत्रकारों को समझाने में एसडीएम, तहसीलदार, एडीएम प्रशासन नाकाम रहे। मौके पर पहुंचे एसपी सोमेन बर्मन ने मोर्चा संभालते हुए नगर कोतवाल को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। घटना की सूचना पर होमगार्ड के डिप्टी कमांडेंट मौके पर पहुंच होमगार्ड के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया। धरने के दौरान आक्रोशित पत्रकार नारे बाजी करते रहे। पुलिस अधीक्षक एवं डिप्टी कमांडेंट होमगार्ड द्वारा होमगार्ड शेषनाथ सिंह के विरुद्ध कार्रवाई करने के आश्वासन पर पत्रकारों ने धरना समाप्त किया।
Tags
विविध समाचार