विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

शिक्षक दिवस के अवसर पर ग्राम चिचगाव मे हुई दौड़ मैराथन प्रतियोगिता

शिक्षक दिवस के अवसर पर ग्राम चिचगाव मे हुई दौड़ मैराथन प्रतियोगिता

केएमबी श्रावण कामड़े
 
बिछुआ। 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर ग्राम चिचगाँव मे मैराथन सम्पन्न हुआ।  मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष सतीश भलावी ने हरी झण्डी दिखाकर दौड़ को प्राम्भ किया तथा मैराथन मे पहला इनाम शक्ति धाकड़ (रायसेन जिला) दुसरा रोहत सिल्पकार (रायसेन जिला) तीसरा गिरधारी कुमरे छिंदवाड़ा (मोहगाँव कला) चौथा  अशोक उईके ( छेडिया) पाँचवा  निलेश उईके [देनी] महिला वर्ग मे भागवती कुमरे (परासिया) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जुनियर वर्ग मे गाव के बच्चो ने भी अपनी प्रतिभा को दिखाया तथा चिचगाँव के बच्चो की शिक्षा के लिएँ  आकाश संगठन बिछुआ की ओर से पंचराम इनवाती परसराम उईके रामदास उईके सतीश भलावी एवं ग्राम के संरपच छतरलाल उईके निलेश कोकोड़े  रोशन वटटी रमेश नौरे अखिलेश कोकोड़े जगदीश परतेती अतिथि एवं ग्रामीणो ने मिलकर 8 हजार की राशि दान किया तथा ग्रामीण शिक्षा पर विशेष ध्यान देने पर जोर देने की बात जनपद अध्यक्ष सतीश भलावी द्वारा कहा गया। परसराम उईके एवं रामदास उईके के मार्गदशन से ही हमारे बिछुआ छेत्र मे ग्रामीण प्रतिभा को आगे बढाने निरंतर प्रयास जारी  है। विशिष्ट अतिथि आसाडू भलावी, धर्मराज नौरे, प्रकाश स्पोर्ट्स खमारपानी, प्रकाश उइके अरुण सराठे घाटकामठा (सरपंच) अरुण बन, चैंपियन रोहित परतेती, शुभम तेकाम, ओमकार उइके, शिवा वाडिवा, विलास अहिके, विनोद कुमरे, अर्जुन इनवाती, चिचगाँव के नवयुवक निलेश कोकोड़े रोशन वटटी विशाल भलावी, अखिलेश कोकोड़े, पवन नवरेती, सुभाष नौरे, बंसत उईके, रमेश नौरे, कमलदेव परतेती, सुर्या नौरे, कैलाश नौरे, संदीप नौरे मैराथन दौड़ प्रतियोगिता कराने मे इनका  विशेष तौर पर अहम योगदान रहा।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال