विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओपी चौधरी समाज के प्रति बेजोड़ एवं समर्पित

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओपी चौधरी समाज के प्रति बेजोड़ एवं समर्पित

केएमबी राजन शर्मा

सुलतानपुर बहुत दिन पहले की बात है एक दिन बस में सफर कर रहा था। जिले में कुछ काम की वजह से सुल्तानपुर की ओर मुझे जाना था। वहीं मोतिगरपुर के आगे बस पहुंची थी,bतभी बस में एक चेहरे पर अलग तेज लिए हुए साधारण से व्यक्ति सवार हुए। मैं बस में काफी पीछे बैठा था। भीड़ इतनी की सीट भी खाली नहीं थी। फिर जब टिकट बन रहे थे तो टिकट बाबू ने भाई साहब से टिकट के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने अपनी जेब से कुछ फुटकर पैसा निकाला और कंडक्टर को देकर टिकट बनवाया। इसके बाद उन भाई साहब से मैने अपनी सीट पर बैठने का आग्रह किया। संजोग से थोड़ा आगे जाते हुए हम दोनों को एक साथ बस की सीट मिल गई।ऐसे ही बातचीत में मैंने उनसे पूछा जब उनके बारे में मुझे पता चला तो मुझे बहुत आश्चर्य हुआ। आखिर कैसे कोई व्यक्ति जिले के सबसे ओहदेदार पद पर रहा हो लेकिन असल व्यवहार में इतना साधारण, इतना सरल और सहज कैसे हो सकता है। मैने कहा भी कि भैया कैसे आप इतना साधारण तरीके से, बाकी वर्तमान का जो राजनैतिक परिदृश्य है उसमें तो कोई व्यक्ति छोटा पद भी पाया जाता है तो उसका दिमाग सातवें आसमान पर चला जाता है। इस पर भाई साहब ने कहा कि हम जनता के प्रतिनिधि है हमारा काम है जनता की समस्याओं को सरकार के सामने मजबूती से रखना हमारा कर्तव्य होता है। सबसे बेहतरीन बात यह होती है की जनता हम पर शासन करें और हम उनके आदेशों का पालन करें। आदरणीय जनता ने हमें चुना है ताकि हम उनके कार्यों को शासन प्रशासन तक पहुंचकर आसानी से करवा सकें, न कि जीतने के बाद राजा बनकर बैठ जाए। मैं बात कर रहा हूं जनपद के बड़े कांग्रेस लीडर, ओपी चौधरी की जो कि पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं। कई बार के जिला पंचायत सदस्य भी रहे है। इसके साथ ही वर्तमान में भी सुल्तानपुर से वो जिला पंचायत सदस्य हैं। वाकई ओ.पी.चौधरी अपनेआप में जबर्दस्त एवम बेजोड़ है। उपरोक्त बातों का जिक्र समाजसेवी अभय सिंह ने अपने फेशबुक वाल पर किया है। मैं भी ओ.पी.चौधरी को बहुत ही निकट से जानता एवं पहचानता हूं उनमें ये सारी अच्छाईयां कूट-कूटकर भरी हैं।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال