सत्थिन उपकेंद्र पर विद्युत समाधान सप्ताह का किया गया आयोजन
अमेठी। जगदीशपुर विधानसभा स्थित सत्थिन पावर हाउस पर शासन के निर्देश पर विद्युत समाधान समाप्त सप्ताह का आयोजन अवर अभियंता अश्विनी यादव के नेतृत्व में 12 सितंबर से 19 सितंबर तक किया जा रहा है और वही विद्युत समाधान सप्ताह के दूसरे जगदीशपुर सहित विभिन्न केंद्रों का अधिशासी अभियंता जगदीशपुर हर्षित श्रीवास्तव व उपखंड अधिकारी ने निरीक्षण किया और वहां मौजूद लोगों की समस्याओं को सुना।सभी समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि 12 सितंबर से 19 सितंबर तक विद्युत समाधान सप्ताह का आयोजन शासन के निर्देश पर किया जा रहा है। जहां प्रतिदिन विद्युत संबंधी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। समाधान सप्ताह के अंतर्गत उपभोक्ताओं से बकाया भुगतान प्राप्त करना एवं संबंधित शिकायतों का निस्तारण कनेक्शन हुआ लोड बढ़ाने के साथ-साथ मीटर लगाने विद्युत संयोजनो से संबंधित प्राप्त होने वाली शिकायतों व समस्याओं का त्वरित निस्तारण ट्रांसफॉर्मर लो वोल्टेज, जर्जर तारों की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। इस मौके पर टीजी टू सभाजीत निषाद, विनोद कुमार पांडे, अंसार अहमद, मुन्ना बाबा, आदर्श तिवारी, तेजबली व राहुल सिंह सहित तमाम उपभोगता मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार