नीदरलैंड से सिवनी लौटी जिले की बेटी को कोतवाली प्रभारी ने किया स्वागत

नीदरलैंड से सिवनी लौटी जिले की बेटी को कोतवाली प्रभारी ने किया स्वागत

केएमबी नीरज डेहरिया

सिवनी। अपनी हाकी के खेल से जिले का नाम रोशन करने वाली और ग्वालियर खेल एकेडमी की तरफ से प्रशिक्षण प्राप्त करके सिवनी जिले की बेटी अर्षिता ठाकुर (हाकी खिलाड़ी) के नीदरलैंड व बेल्जियम से वापस अपने ग्रह निवास सिवनी 17 तारीख शनिवार को वापस पहुंची। जहा लोगो द्वारा अर्षिता का बाजे गाजे के साथ पहुंचकर परिवार वालो और शुभचिंतकों द्वारा स्वागत किया गया। अर्षिता ठाकुर के सिवनी पहुंचने पर
नगर कोतवाली सिवनी प्रभारी एमडी नागोतिया के द्वारा अर्षिता ठाकुर का बस स्टेंड सिवनी में पुष्प गुच्छ देकर  स्वागत किया ओर अर्षिता ठाकुर के उज्वल भविष्य की कामना की। वही डी एल गौर, सरफराज भाई, रसीद कुरैशी का भी बहुत सहयोग रहा। अर्षिता के पिता वन विभाग सिवनी में कार्यरत ओमप्रकाश ठाकुर के निवास भेरोगंज सिवनी में हर्ष का माहोल हे और  बधाई देने वाले लोगो का तांता लगा हुआ है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال