खुदाई में मिला नरकंकाल, मज़दूरों की हालत ख़स्ताहाल

खुदाई में मिला नरकंकाल, मज़दूरों की हालत ख़स्ताहाल

कोतवाली चाँदा के गोपीनाथपुर गांव में नरकंकाल मिलने से दहशत

केएमबी कर्मराज द्विवेदी

चांदा सुल्तानपुर। गोपीनाथपुर गांव में आवास निर्माण के लिए नींव खुदाई करते समय नर कंकाल मिलने से मजदूर जहाँ दहशत में आ गए, वही गांव वालों में तरह-तरह की चर्चा आम हो गई है फिलहाल के लिए आवास निर्माण रोक दिया गया है। खुदाई करते समय खुदाई करते समय नर कंकाल मिलने से मजदूरों में अफरातफरी मच गई। इसकी सूचना पर ग्रामीण लोग देखने के लिए दौड़ पड़े तो गांव में दहशत का माहौल बन गया है। कोतवाली चाँदा के गोपीनाथपुर गाँव के मुरली शर्मा पुत्र पुटई शर्मा को दैवीआपदा के तहत मुख्यमंत्री आवास मिला है। जिसके निर्माण के लिए मज़दूर नींव की खुदाई कर रहे थे। इसी बीच नींव में नर कंकाल देखा गया। कंकाल दिखते ही मज़दूर दहशत में आ गए।कंकाल के हाथ की अंगुली, खोपड़ी मिली है। घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। फिलहाल आवास का निर्माण रुका पड़ा है। मुरली शर्मा ने बताया कि  नरकंकाल इतनी कम गहराई में कैसे मिला। इस संदर्भ में फिलहाल मुझे कोई जानकारी नहीं है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال