2

संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में भगवंत राव नंदेश्वर का चयन

संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में भगवंत राव नंदेश्वर का चयन

केएमबी श्रावण कामड़े

बिछुआ। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ के क्रीड़ा अधिकारी डॉ.नीरज खंडागले के मार्गदर्शन में बिछुआ महाविद्यालय के छात्र भगवंत राव नंदेश्वर ने शतरंज प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भगवंतराव ने तृतीय रैंक प्राप्त की जो की शासकीय महाविद्यालय उमरानाला में आयोजित की गई थी। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आरपी यादव एवं आइक्यूएसी संयोजक डॉ. पूजा तिवारी एवम समस्त महाविद्यालय परिवार ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6