2

जगदीशपुर सीएचसी एवं विभिन्न पीएचसी पर हुआ जन आरोग्य मेले का आयोजन

जगदीशपुर सीएचसी एवं विभिन्न पीएचसी पर हुआ जन आरोग्य मेले का आयोजन

सीएचसी अधीक्षक डॉ प्रदीप तिवारी ने किया भ्रमण दिए निर्देश
केएमबी खुर्शीद अहमद

अमेठी। जगदीशपुर क्षेत्र के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया जहां पर मरीजों का निशुल्क इलाज करके दवाइयों का वितरण किया गया। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक ने सर्वप्रथम जगदीशपुर स्वास्थ्य केंद्र में गांधी जयंती के अवसर पर झंडा फहराकर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। उसके बाद सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित मेले का निरीक्षण किया जहां मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण और दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी हासिल की। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानीगंज में डॉक्टर विवेक सिंह ने बताया कि यहां पर कोविड के मरीजों की जांच की गई है। आए मरीजों को उचित सलाह देकर दवा का वितरण किया गया। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 3:00 पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया जहां पर सभी मरीजों की जांच की गई यहां पर डॉक्टर रश्मि सिंह मौजूद रहे जांच में बुखार टाइफाइड के मरीज सामने आए दोनों केंद्रों पर कुल 380 मरीज देखे गए इसमें पुरुषों की 162 महिला रोगी 183 कुल बच्चे 35 मेले में आए हुए 22 मरीजों का गोल्डन कार्ड भी बनाया गया। कई मरीजों की कोविड की जांच की गई। इस दौरान सीएससी केंद्र पर युवान यूनानी डॉक्टर अंबर हमीद फार्मासिस्ट दिनेश मौर्य सुनील तिवारी स्टाफ नर्स किरन अंशु शुक्ला आंगनबाड़ी कार्यकत्री ब्रीज माला राज राजकुमारी शाहीन फातमा एनम कंचन सिंह रिचा श्री सीएचओ मल्लिका सिंह सुमन देवी मौजूद रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6