2

गुडेरा अहीर समाज के लोगों ने एसटी प्रमाण पत्र हेतु तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

गुडेरा अहीर समाज के लोगों ने एसटी प्रमाण पत्र हेतु तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

केएमबी श्रावण कामड़े

बिछुआ। विकासखंड क्षेत्र के गुडेरा अहीर जाति के लोगों ने जाति प्रमाण पत्र न बनने व रिकॉर्ड दुरुस्त न होने पर तहसीलदार को सौंपा गया। मालूम हो कि जिला छिंदवाड़ा में निवासरत गुडेरा अहीर बहुत जनसंख्या में है जो विगत कई वर्षों से अनुसूचित जनजाति के प्रमाण पत्र के लिए संघर्षरत है। इस संबंध में पूर्व में भोपाल से उच्च अधिकारियों द्वारा आदेश जारी किए गए जिसमें अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र प्रदान करने हेतु आदेशित किया गया है परंतु अभी तक संतोषजनक कार्यवाही नहीं हो पाई जिससे बहुत लोगों को परेशानी कई वर्षों से हो रही है व कई वर्षों से प्रमाण पत्र बनना बनाने के लिए लोग परेशान हो रहे हैं। शिक्षक बच्चों का बहुत नुकसान हो रहा है उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रमाण पत्र के अभाव में शासन की योजनाओं का लाभ नहीं प्राप्त हो रहा है जिससे वर्ग जनों में काफी नाराजगी देखी गई। ज्ञापन देते समय पूर्व रिटायर्ड डीएसपी सतीश मिश्रा, सखाराम यूवनाती जिलाध्यक्ष गौड़ ग्वारी समाज, पाला सरेआम जनपद सदस्य, जयपाल ऊईके पूर्व जिलाध्यक्ष गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, संजय गांजरे ब्लॉक अध्यक्ष भीम आर्मी, सनी राम भलावी, महेश ऊईके, शैलेंद्र भलावी, गणेश मरकाम उमाशंकर, अजय उईके, संजय धुर्वे, भारत धुर्वे, सदाराम धुर्वे व बड़ी संख्या में गुडेरा अहीर समाज के लोग उपस्थित रहे।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6