सड़कों पर घूम रहे आवारा पशु राहगीरों एवं वाहन चालकों के लिए बन रहे दुर्घटना का कारण
बिछुआ। शहर की सड़कों पर घूमते आवारा मवेशी वाहन चालकों व राहगीरों के लिए खतरा साबित हो रहे हैं। यह समस्या बस स्टैंड से कॉलेज मार्ग रोड, शिव मंदिर चौक, बस स्टैंड चौक, बाजार पर दिखाई देती है। बरसात शुरू होने के बाद सड़क पर मवेशियों का जमावड़ा बढ़ गया है। सबसे अधिक समस्या शिव मंदिर चौक के पास की है। आए दिन वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। पशुओं के स्वच्छंद विचरण से आवागमन बाधित होने के साथ राहगीरों को आने-जाने में जानवरों का भय बना रहता है। सुबह से लेकर रात तक आवारा पशु सड़कों पर डटे रहते हैं। इन्हें सड़क से भगाने की कोशिश में ही दुर्घटनाएं घट जाती हैं। सबसे ज्यादा परेशानी साप्ताहिक बाजार के दिन होती है। जब ये आवारा पशु बाजार में घुसकर अव्यवस्था उत्पन्न करते हैं और इन्हें भगाने की कोशिश में कई लोग घायल हो जाते हैं। रोड में मवेशियों के कारण लोग सीधा से ड्राइव ही नहीं कर सकते। नगर के चौक-चौराहों व गलियों में आवारा पशुओं का डेरा कभी न खत्म होने वाली समस्या बन गई है। जिम्मेदारों का कहना है कि पूर्व में ही पशु मालिक हो नोटिस भेजा गया है। पशु मालिको पर जल्द ही दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
Tags
विविध समाचार