विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

महिलाओ के लिए सुरक्षित पर्यटन स्थल कार्यशाला का हुआ आयोजन

महिलाओ के लिए सुरक्षित पर्यटन स्थल कार्यशाला का हुआ आयोजन

केएमबी रमजान मसूरी

तामिया। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल द्वारा संचालित महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटल परियोजना के अंर्तगत एक दिवसीय हितधारक उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन जनपद पंचायत सभागार तामिया में क्रियान्वयन इंडियन ग्रामीण सर्विसेस के माध्यम से आयोजित किया गया। इस कार्यशाला में स्थानीय होटल लाज रिजॉर्ट संचालकों को आवश्यक जानकारी प्रदान देते हुए संस्था की अर्चना दास ने बताया कि स्थानीय पर्यटन में जुड़े प्रतिष्ठानों में 25 प्रतिशत महिलाओं को भागीदारी कर लैंगिक समानता की दिशा सहयोग करने की बात कही जिससे पर्यटन स्थलों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी। आईजीएस स्टोरी टेलर के तहत स्थानीय महिलाओं को गाइड, जिप्सी ड्राइविंग सहित अन्य प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने के साथ अन्य वनोपज महुआ बिस्किट स्थानीय शिल्प सहित अहम जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान आईजीएस की रीना साहू ने विविध जानकारी दी। कार्यक्रम में जनपद सीईओ राधेश्याम बारिवे, आजीविका मिशन के समन्वयक देवेंद्र बर्डे, पातालकोट इनफार्मेशन सेंटर प्रमुख पवन श्रीवास्तव, बिजोरी सरपंच संतोष परतेती, पाण्डु पिपारिया सरपंच जूली भारती, सेरेंडीपीटी रिजॉर्ट प्रबंधक फैयाज एन सैयद, वाइल्ड वैली रिसार्ट तथा तंदूरी नाइट रेस्टोरेंट के प्रबंधक अजहर खान, ग्रीन व्यू होटल के अनीश वर्मा, प्रशांत ढाबा संचालक प्रशांत सिंह ठाकुर, वीरा द ढाबा के मनीष सूर्यवंशी, गुरुकृपा रेस्टोरेंट के नमन गोहिया, ग्राम पंचायत तामिया के वार्ड सदस्य आकाश मंडराह, लोकेश डेहरिया पाण्डु पिपारिया के केशव साहू कुँवरलाल पचलिया बखारी, उद्यमिता प्रशिक्षण केंद्र के धर्मेंद्र वासनिक सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला मे सीईओ श्री बारिवे ने बताया कि तामिया के कई दर्शनीय स्थल की जानकारी आमजन में नही है। नवरीटोला में जलप्रपात, भौडियापानी पंचायत का केराढाना प्रमुख है। सेरेन्डीपीटी प्रमुख डॉ सुश्रत बाभुलकर ने फोन पर सहभागिता कर महिलाओं की भागीदारी पर्यटन स्थल विकास, रोजगार से जोड़ने में स्थानीय रिसार्ट की भूमिका से अवगत कराया।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال