विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

शासकीय महाविद्यालय कुरई में एड्स पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित हुई विविध प्रतियोगिताएं

शासकीय महाविद्यालय कुरई में एड्स पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित हुई विविध प्रतियोगिताएं

केएमबी नीरज डेहरिया

सिवनी। शासकीय महाविद्यालय कुरई,सिवनी में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जागरूकता पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने एड्स के कारण, बचाव, उपचार की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग से शशिकांत परते ने कहा की एचआईवी एक ऐसा वायरस हैं, जो हमारी शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम कर देता हैं। इससे तरह तरह की बीमारियां लोगों को जल्द ही घेर लेती हैं। इसी अवस्था को एड्स कहते हैं। प्राचार्य बीएस बघेल ने कहा की एड्स से बचाव ही उसका उपचार हैं। इस दौरान विधार्थियों को जागरूक करने के लिए महाविद्यालय में विविध प्रतियोगिताएं जैसे भाषण, निबंध, नारा लेखन, पोस्टर, प्रश्न मंच प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।  इन प्रतियोगिताओं को तीजेश्वरी पारधी, डॉ कंचनबाला डावर, पवन सोनिक, जयप्रकाश मेरावी, रविन्द्र अहिरवाल के सहयोग से सम्पन्न कराया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से शशिकांत परते, सपना मर्सकोले व सामाजिक कार्यकर्ता विशाल नागवंशी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में एड्स के प्रति जागरूकता उत्पन्न हुई। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो पंकज गहरवार ने सभी का आभार प्रकट किया। विधार्थियों में शिफा अंजुम, रेहाना खान, निकिता नागवंशी, दुर्गा गिरी, किम्मी पराते, आस्था रॉय ने प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार हैं-- रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम मोहिनी बंशकार, द्वितीय अभिषेक नागवंशी, तृतीय वैभव साहू। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम नेहा विश्वकर्मा, द्वितीय शीतल कोकोड़े, तृतीय भूमिका चौधरी।पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम अलमास खान, द्वितीय वैष्णवी डहरवाल, तृतीय वैभव साहू।भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पूजा डोंगरे, द्वितीय किम्मी पराते, तृतीय मनीषा भलावी। प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रथम किम्मी पराते, द्वितीय आकाश भोयर, तृतीय मोहिनी बंशकार। नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम शिल्पा कावल, द्वितीय शिफा अंजुम, तृतीय स्थान प्राप्त करने में रेहाना खान सफल रहे।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال