शासकीय महाविद्यालय कुरई कॉलेज में मनाया गया ऊर्जा संरक्षण दिवस
सिवनी। शासकीय महाविद्यालय कुरई,सिवनी (मप्र) में 14 दिसंबर 2022 को स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया। प्राचार्य बीएस बघेल ने कहा की यह दिवस लोगों के बीच जीवन के हर क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण के महत्व का संदेश भेजने के लिए मनाया जाता हैं। इस अवसर पर ऊर्जा साक्षरता अभियान के तहत विद्यार्थियों को उर्जा संरक्षण की शपथ दिलवाई गई। विधार्थियों ने संकल्प व्यक्त किया की सभी लोग ऊर्जा साक्षरता अभियान से जुड़ेंगे और प्रतिदिन एक यूनिट बिजली की बचत करेंगे। इसके साथ ही सभी ने पर्यावरण बचाने के लिए हर संभव कोशिश करने का संकल्प लिया। विद्यार्थियो को ऊर्जा साक्षरता अभियान से जोड़ने के लिए उषा मोबाइल एप में पंजीकृत किया गया। इस एप से विद्यार्थियो को ऊर्जा एवम उसकी खपत के संबंध में व्यापक जानकारी मिलेगी। कार्यक्रम अधिकारी पंकज गहरवार ने स्वयंसेवकों से कहा की पृथ्वी पर ऊर्जा के स्रोत सीमित है और हमें उसका अत्यधिक व फिजूल उपयोग नहीं करना चाहिए। बेहतर भविष्य के लिए ऊर्जा संरक्षण बेहद आवश्यक है। ऊर्जा संरक्षण की पहल के तहत महाविद्यालय में तीजेश्वरी पारधी, कंचनबाला डावर, जयप्रकाश मेरावी के मार्गदर्शन में पोस्टर व नारा लेखन प्रतियोगिता संपन्न हुई।
expr:data-identifier='data:post.id'