एक लापता महिला का सुराग अभी तक लगा नही कि बाजार के लिए निकली एक और महिला हुई लापता
केएमबी रूकसार अहमद
सुल्तानपुर। बीते 5 दिसम्बर को घर से बाजार के लिए निकली एक महिला लापता हो गई। इस संबंध में महिला के पिता ने थाना में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई है। गुमशुदगी की तहरीर देते हुए बल्दीराय थाना क्षेत्र के उमापुर मजरे दुर्गापुर निवासी बरसाती प्रजापति ने बताया कि 5 दिसम्बर समय लगभग 3 बजे उसकी पुत्री उर्मिला घर से अपने बच्चे की दवा लाने पारा बाजार की बात कहकर चली गई थी।देर रात तक भी जब वह घर वापस नहीं लौटी तो उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि गुमशुदगी की तहरीर के आधार पर पुलिस महिला की तलाश कर रही है। इसी थाना क्षेत्र मे पांच अगस्त को भी एक महिला गायब हुई थी जिसका आज तक पता नही चल पाया आइये पूरी घटना से रुबरू कराता हू जनपद सुल्तानपुर के थाना धनपतगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत फत्ते पुर बेनी पुर निवासी नन्दलाल मौर्य पुत्र मिश्री लाल मौर्य की पत्नी रीना मौर्य उर्फ गुडिया उम्र 28 वर्ष जो वीते 5 अगस्त 2022 को धनपतगंज अस्पताल दवा लेकर अपने मायके जो थाना बल्दीराय क्षेत्र मे आता है को निकली थी सी०सी० टीवी के मुताबिक दोपहर 2:44 मिनट पर देहली बाजार मे और 3:15 पर बघौना बाजार थाना बल्दीराय मे देखा गया इसके बाद रीना मौर्या का कही पता नही चला पीडित का आरोप है कि जब इसकी लिखित सिकायत थाना बल्दीराय मे करने गया तो थाना प्रभारी ने पल्ला झाड़ते हुए कहा की मामला हमारे क्षेत्र से नही बल्की थाना धनपतगंज से है और जब धनपतगंज आया तो थाना पर गुमशुदगी दर्ज कर मामले की इतिश्री कर दिया गया पीडित ने एस पी सुल्तानपुर को प्रार्थना पत्र दिया हलांकि एस पी सुल्तानपुर ने मामले को क्राइम ब्रांच व एस टी एफ से जांच कराने की बात कही लेकिन गायब महिला की आज तक कोई सुराग नही लगा पीडित परिवार व गायब महिला का बेटा आज तक मां के लिए तडप रहा है इस तरीके गायब हो रही महिलाओं से मामला संदेश के घेरे मे आ रहा है कही ऐसा तो नही की कोई गिरोह सक्रिय हो रहा है जिस पर पुलिस विभाग को ठोस कदम उठाने की जरुरत है
expr:data-identifier='data:post.id'