दिनदहाड़े मिर्च पाउडर झोककर बैंक जा रहे युवक से हुई लाखों की लूट

दिनदहाड़े मिर्च पाउडर झोककर बैंक जा रहे युवक से हुई लाखों की लूट

केएमबी विनोद मरकाम

सिवनी। नगर के बारापत्थर क्षेत्र स्थित 33 वर्षीय युवक से दो अलग अलग बाइक में आए 4 लोगों ने शुक्रवार दोपहर लगभग 12 पर युवक की आंख में लाल मिर्च पाउडर डालकर उसके पास रखे रुपए लूट लिए। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। वही दो युवक फरार बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार गौरव कुल्हाडे पिता स्वर्गीय अशोक कुल्हाडे (33) शुक्रवार को दोपहर लगभग 12 पर अपनी बाइक से फ्लिपकार्ट ऑफिस से 3 लाख व अन्य जगह से कुछ रुपए सहित लगभग 5 लाख साथ लेकर बाइक से एक्सिस बैंक जा रहा था। जब वह बारापत्थर क्षेत्र स्थित सांसद ढाल सिंह बिसेन के बंगले के पास से गुजर रहा था। तभी एक बाइक में सवार दो लोगों ने गौरव को कट मारा जिससे उसकी गाड़ी लड़खड़ा गई। तभी उन्होंने गौरव की आंख में पिसी मिर्च पाउडर फेंक दिया। आंख में अत्यधिक जलन होने के साथ ही गौरव वही समीप बेदी सरदार की बिल्डिंग की ओर पहुंचा जहां से कुछ लोग निकले और बाइक चालक को पकड़ा। उसके पीछे भी दो और अन्य लोग बाइक में लुटेरे के साथी बताए जा रहे हैं। फिलहाल कोतवाली पुलिस में इस मामले की जांच जारी है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال