नगरीय निकाय चुनाव में नियुक्त आरओ व एआरओ का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

नगरीय निकाय चुनाव में नियुक्त आरओ व एआरओ का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

केएमबी मोहम्मद अफसर

सुलतानपुर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने हेतु पूर्व तैयारी के रुप में आरओ व एआरओ का प्रशिक्षण जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। इसके लिए आप सभी आरओ व एआरओ हस्तपुस्तिका व मास्टर ट्रेनर द्वारा तैयार पीपीटी का बारीकी से अध्ययन कर लें। उन्होंने बताया कि आरओ व एआरओ का नामांकन दाखिला से लेकर मतगणना तक में महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिए निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी आपको होनी चाहिए।मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने जाने के लिए यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री से लेकर प्रतीक आवंटन तक की विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में हमें निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराना है। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) ने बी0 प्रसाद ने प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया व प्रारुप 13 पर विस्तार से चर्चा की। जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय ने नामांकन प्रक्रिया से लेकर नाम वापसी तक के सभी बिन्दुओं पर पीपीटी के माध्यम से विस्तारपूर्वक चर्चा की। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश वाजपेयी ने नामांकन से संबंधित आरओ को दी जाने वाली सभी सामग्रियों व प्रपत्रों पर विस्तार से चर्चा की। मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पाण्डेय द्वारा नामांकन प्रक्रिया में भरे जाने वाले सभी प्रपत्रों को भरकर उसका डेमो दिया और सभी जिज्ञासाओं का उत्तर भी दिया गया। मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार सिंह द्वारा आरओ व एआरओ के कार्य व दायित्व और निर्वाचन कार्यक्रम के पूर्व की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रशिक्षण की पीपीटी बनाने व उपस्थिति लेने में नाजिर प्रदीप कुमार, वकील अहमद और मृत्युंजय सिंह ने सक्रिय सहयोग किया। प्रशिक्षण की पूरी व्यवस्था देख रहे डॉ0 जनार्दन राय ने बताया कि इस प्रशिक्षण में कुल 17 आरओ व 34 एआरओ ने प्रतिभाग किया। सभी आरओ व एआरओ को निर्वाचन से सम्बन्धित हस्तपुस्तिका भी उपलब्ध करायी गयी। इस अवसर पर राम तीर्थ, रामबहादुर, रामशंकर व अखिलेश वर्मा ने भी व्यवस्था में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال