चांगोबा में लोगों की निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित, 83 मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चिन्हित मिले

चांगोबा में लोगों की निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित, 83 मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चिन्हित मिले

केएमबी श्रावण कामड़े

चांगोबा। ईश्वर जी कवडेती जिलाध्यक्ष यु प्र अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद छिंदवाड़ा एवं नितेश अन्नु भाई मित्रमंडली चांगोबा के तत्वावधान में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का लाभ 590 लोगों ने लाभ लिया। शिविर के उद्घाटन के अवसर पर ईश्वर कवडेती, विशाल साहु, अन्नु भाई मित्रमंडली चांगोबा, जनपद पंचायत सदस्य कमलेश उईके, जिला पूर्व पंचायत सदस्य अनिल कुमारे, उपसरपंच सुरज जायसवाल, शिविर के संयोजक ईश्वर कवडेती, नितेश अन्नु कामडी, विशाल साहु, प्रमुखता से उपस्थित थे। शिविर में 590 लोगों की नेत्र जांच की गई जिसमे से 83 लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया, जांच की गई। चिन्हित मरीजों के मोतियाबिंद सहित आखों के अन्य ऑपरेशन और सिकलसेल का उपचार में किया जाएगा। शिविर के उद्घाटन के अवसर विशाल साहु ने संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति के जीवन में आंखो की रोशनी आवश्यक होता हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को उचित उपचार नहीं मिल पाता। इसलिए हम समय-समय पर विभिन्न बीमारियों के उपचार हेतु ऐसे शिविर आयोजित कर मानवसेवा करते हैं। शिविर आयोजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की  आयुष्मान योजना लाभ मिलने गंभीर बीमारियों का उपचार निःशुल्क हो रहा हैं। मंच पर उपस्थित अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। शिविर के सफलता के लिए आयोजन समिति ने अथक प्रयास किए। उद्घाटन कार्यक्रम संचालन अजय कामडी, सोनू देशमुख ने किया।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال