2

पांच से छह चरणों में लगभग तीन-चार हजार लोगों ने किया ब्राम्हीपान का सेवन, विधायक सुजीत चौधरी और जनप्रतिनिधियों ने भी ग्रहण किया ब्राम्हीपान

पांच से छह चरणों में लगभग तीन-चार  हजार लोगों ने किया ब्राम्हीपान का सेवन, विधायक सुजीत चौधरी और जनप्रतिनिधियों ने भी ग्रहण किया ब्राम्हीपान

एक चरण में लगभग आठ-नौ सौ श्रद्धालु करते ब्राम्हीपान सेवन

केएमबी ब्यूरो श्रावण कामड़े
 
बिछुआ। विकासखण्ड ग्राम खमरा में बंसत पंचमी सरस्वती जयंती के उपालक्ष्य में पं.वीरेंद्र शुक्ल द्वारा लगभग तीन-चार हजार से अधिक श्राध्दुओं ने ब्राहीपान का सेवन किया। इस अद्वितीय कार्यक्रम गुरूवार को पं. विरेंद्र शुक्ल के मार्गदर्शन में पांच से छह चरणों में विधार्थियों को सरस्वती पूजन एवं कवच धारण तथा पूर्ण विधि विधान के उपरांत विधार्थियों को ब्राहीपान का सेवन कराया गया। पं. वीरेंद्र शुक्ल ने जानकारी देते हुये बताया कि यह कार्यक्रम विगत 22 वर्षों से खमरा के ग्रामवासियों के सहयोग से प्रतिवर्ष बंसत पंचमी दिन देश के एक मात्र अनुठे ब्राहीपान कार्यक्रम जरिये विधार्थियों की अपनी बौध्दिक क्षमता की वृध्दि के लाभ के लिए ब्राहीपान कराया जाता है।ब्राम्हीपान में क्षेत्र विधायक सुजीत चौधरी और जनप्रतिनिधियों ने भी ब्राम्हीपान का सेवन किया। ब्राहीपान करने पश्चात खमरा  ग्रामवासियों के द्वारा विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में विधायक सुजीत चौधरी, विधायक प्रतिनिधि एवं जिला कांग्रेस महामंत्री इन्र्दपाल पटेल, ब्लाक मोर्चा प्रभारी पृथ्वीराज सिंह ठाकुर, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवराम चौरसियां, धनेन्र्द वर्मा चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष, ब्लाक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर, विवेक कोठेकर, असलम खान पत्रकार शोभाराम साहु, गजानंद साहु सहित ग्रामावासी और जनप्रतिनिधि मौजुद रहे।

✍️ *सुनील साहु,बिछुआ*
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6