2

हाड़ कपाऊ ठंड से निजात दिलाने के लिए प्रधान प्रतिनिधि ने ग्राम पंचायत में वितरित किए कंबल

हाड़ कपाऊ ठंड से निजात दिलाने के लिए प्रधान प्रतिनिधि ने ग्राम पंचायत में वितरित किए कंबल

केएमबी ब्यूरो रानू शुक्ला

बांदा। जिले के साथ-साथ समूचे प्रदेश में ठंड का कहर जारी है। भीषण ठंड के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोग ठंड से बचने के लिए जगह जगह आग का सहारा लेते देखे जा सकते हैं। भीषण ठंड से गरीबों एवं जरूरतमंदों को निजात दिलाने के लिए जिले के समाजसेवी लोग एवं समाजसेवी संस्थाएं गर्म कपड़े एवं कंबल का वितरण कर रहीं हैं। इसी क्रम में जिले के ग्राम पंचायत जमालपुर में 7 जनवरी 2023 दिन शनिवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिव चरण शुक्ला के के नेतृत्व में ग्राम जमालपुर लेखपाल संध्या सिंह की उपस्थिति में कंबल वितरण का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। ग्राम पंचायत के कंबल वितरण कार्यक्रम में गुरदास सिंह, राम मोहन परिहार बड़ोखर मंडल उपाध्यक्ष भाजपा चंद्रभाल शुक्ला, अखिलेश अवस्थी, सृष्टि शुक्ला सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस भीषण ठंड में कंबल पाकर जरूरतमंदों एवं असहायों के चेहरे खिल उठे।गरीबों एवं असहायों के द्वारा ग्राम पंचायत प्रतिनिधि द्वारा वितरित किए गए कंबल की चारों ओर सराहना की जा रही है।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6